Friends, sometimes we see something in our life
or something happens to us that makes us lose
faith in good luck, God, goodness. We start to
feel that all this is just a show, a lie, a
superstition.
At the place where I live now, a maid comes
there. Seeing him, I feel that if there is really
God and goodness in this world, then how can
so much wrong happen with a good person.
Why doesn't God support him.
The story of that maid is that she was born in a
very poor family, where sometimes she did not
even get to eat. His parents were very poor.
Coming to the words of the people, her parents
got her married to a mad man.
Like every girl, she also had dreams that maybe
after marriage her life would change and many
good things would happen to her. But when she
came to know that she was married to a
madman, she was very broken. She could not
do anything even if she wanted to, because
there was no one to support her. His parents
were very poor. She had many other siblings
behind him. Thinking of all these things, she
became very helpless.
Somehow time passed and then she gave birth
to five daughters from that mad man. That
maniac used to beat him, torture him very
badly and only eat food in the house, he does
not earn at all. Gradually her in-laws also left
her and she had to work outside the house to
feed her children.
After some time her parents were also no more
in this world due to which she kept her
younger sisters with her and along with her
children she is also teaching her sisters.
There are so many sorrows in his life, yet when
I talked to him, she had a smile on his face.
Every morning she cleans the temple of Mata
Rani, then worships. Don't know with what
faith she goes to the court of God.
Seeing him, it seems that if God has given
something good in his life, then she has just
given him the courage to fight with his sorrows.
Gave him the courage to smile even in so many
troubles.
Looking at her, I think that she is fighting alone
with all the difficulties in her life, she does not
even think bad about anyone, because she is
not free from her own problems. So shouldn't
God be kind to him? Doesn't she have the right
to see something good happening in his life.
After all, where is God at such a time when
such people need him. Sometimes seeing such a
situation of such helpless people, I start losing
faith in God..........Thank you 😐
दोस्तों कभी कभी हमारी जिंदगी में हम कुछ ऐसा देख लेते हैं या
हमारे साथ कुछ ऐसा हो जाता है जिससे हमें अच्छी किस्मत,
भगवान, अच्छाई पर से भरोसा उठ जाता है। हमें लगने लगता है
कि यह सब चीज बस दिखावा है, झूठ है, अंधविश्वास है।
अभी मैं जिस जगह पर रहती हूं वहां पर एक काम वाली आती है।
उसे देखकर मुझे यही लगता है कि अगर इस दुनिया में सच में
भगवान है और अच्छाई है, तो फिर एक अच्छे इंसान के साथ
इतना गलत कैसे हो सकता है। भगवान उसका साथ क्यों नहीं देते।
उस काम वाली की कहानी ये है कि वह एक बहुत ही गरीब परिवार
में जन्मी, जहां कभी उसे कभी कभी खाने को भी नहीं मिलते थे।
इसके मां-बाप बहुत ही गरीब थे। लोगों की बातों में आकर उसके
मां-बाप ने उसकी शादी एक पागल से करवा दी।
हर लड़की की तरह उसके भी ख्वाब थे कि शायद शादी के बाद
उसकी जिंदगी बदल जाए और उसके साथ बहुत कुछ अच्छा
होगा। लेकिन जब उसे पता चला कि उसकी शादी एक पागल
आदमी से हुई है, तो वह बहुत बुरी तरह से टुट गई थी।वह चाह कर
भी कुछ नहीं कर पाई, क्योंकि उसका साथ देने वाला कोई नहीं
था। उसके मां-बाप बहुत गरीब थे। उसके पीछे उसके और भी ढेर
सारे भाई बहन थे। इन सब बातो को सोचकर वह बहुत ही लाचार
हो गई थी।
किसी तरह समय गुजरता गया और फिर उसे उस पागल आदमी से
ही उसने पांच बेटियां को जन्म दिया। वो पागल उसके साथ
मारपीट करता, उसे बहुत बुरी तरह से सताता और सिर्फ घर में
खाना खाता, वह बिल्कुल कमाता नहीं। धीरे-धीरे उसके ससुराल
वालो ने भी उसका साथ छोड़ दिया और उसे अपने बच्चों का पेट
पालने के लिए घर से बाहर निकल कर काम करना पड़ा।
कुछ समय के बाद उसके मां बाप भी इस दुनिया में नहीं रहे जिसके
कारण उसने अपनी छोटी बहनों को अपने पास रखा और अपने
बच्चों के साथ वो अपनी बहनों को भी पढ़ा लिखा रही है।
उसकी जिंदगी में इतने सारे दुख है फिर भी उस मैंने उससे बात की
तो उसके चेहरे पर मुस्कान थी। वह रोज सुबह माता रानी का मंदिर
साफ करती है, फिर पुजा करती है। पता नहीं किस विश्वास से वह
भगवान के दरबार में जाती है।
उसे देखकर तो यही लगता है कि अगर भगवान ने उसकी जिंदगी में
कुछ अच्छा दिया है तो बस उसे उसकी दुखों से लड़ने कि हिम्मत
दिया है। इतने सारे परेशानियो में भी उसे मुस्कुराने की हिम्मत दी
है।
उसे देख कर मैं सोचती हूं कि वह अपने जीवन में हर कठिनाइयों से
अकेले लड़ रही है, वो किसी का बुरा भी नहीं सोचती, क्योंकि उसे
अपनी परेशानियों से ही फुर्सत नहीं है। तो क्या भगवान को उसके
साथ अच्छा नहीं करना चाहिए? क्या उसे अपने जीवन में कुछ
अच्छा होते हुए देखने का हक नहीं है। आखिर ऐसे वक्त पे भगवान
होते कहां है जब ऐसे लोगों की उनकी जरूरत होती है। कभी कभी
ऐसे बेसहारा लोगो कि इस तरह कि स्थिती देखकर मेरा भगवान
पर से विश्वास खोने लगता है।.....धन्यवाद 😐