expr:class='"loading" + data:blog.mobileClass'>

Saturday, February 25, 2023

About whom I thought wrong, she supported me later..........जिसके बारे में मैंने गलत सोचा, उसी ने बाद में मेरा साथ दिया।

 Friends, often when we meet someone for the first time and when the person in front treats us well or behaves badly, then we humans have a normal habit that we judge him by his behavior.  We would have created our own separate image about him.  

If someone behaves well with us, then we think about him that he is a very good person, he behaves very well.  If someone does bad to us in the first place, then we think about him that he is very wrong, very bad person.  But this does not happen.  We cannot judge someone by meeting them for the first time.  Making sense of him sometimes turns out to be wrong.

Something like this happened to me in college, when I went to college for the first time, I had an argument with a girl for a few days. Means she doesn't talk to me well and I also don't talk to her, because of which without knowing anything about her I made a very wrong impression about her that she is proud, her behavior is wrong. And there was another girl with whom I used to get along very well, I used to talk to her on the phone too, so I used to think that she is a very nice girl. She is not selfish. But this thinking of mine later proved wrong.

It so happened that the girl whom I used to think very well, about whom I had good feelings for, whom I thought was very nice and not selfish, turned out to be quite the opposite. She always used to befriend someone for her selfishness and she wanted to make everyone go around her. She used to do everything only for her selfishness. Due to which I had a fight with him on some matter. And after that he also spread a lot of wrong rumors about me in the college which I came to know later.

And the girl about whom I had made a wrong feeling in my mind, the same girl quarreled with that girl for speaking wrong about me and then supported me. Means I understood that day that it is very wrong to think good or bad about someone for the first time after meeting or seeing them for the first time.

That's why it is said friends that it is not right to judge someone for the first time or to form an opinion about him. May be at the time you are meeting him, he has some problem. He does not want to be seen at that time, or he is not able to bring his real behavior in front even if he wants to. To know someone, you have to give time to him, you have to understand him, then you will be able to make an understanding about someone and judge him..........Thank you 😊

दोस्तों हम अक्सर जब किसी से पहली बार मिलते हैं और जब सामने वाला इंसान हमारे साथ अच्छा व्यवहार करता है या फिर बुरा ही व्यवहार करता है तब हम इंसानों में एक नार्मल सी आदत होती है कि हम उसके व्यवहार से उसको जज कर लेते हैं। उसके बारे में हम अपना अलग इमेज बना लेते। 

अगर कोई हमारे साथ अच्छा व्यवहार करें तो हम उसके बारे में सोचते है कि वह बहुत अच्छा इंसान है, वह बहुत अच्छा व्यवहार करता है। अगर कोई पहली बार में हमारे साथ बुरा करे तो हम उसके बारे में यह सोच बना लेते है कि वह बहुत गलत है, बहुत बुरा इंसान है। लेकिन ऐसा होता नहीं है। हम किसी को पहली बार मिलकर उसको जज नहीं कर सकते। उसके बारे में भावना बनाना कभी कभी गलत साबित हो जाता है।

ऐसा कुछ मेरे साथ कॉलेज में हुआ था जब मैं पहली बार कॉलेज में गई थी तो कुछ दिनों तक एक लड़की से मेरी कहासुनी हो गई थी। मतलब वह मुझसे अच्छे से बात नहीं करती और मैं भी उससे बात षनहीं करती थी, जिसके कारण मैं उसके बारे में बिना कुछ जाने मैंने उसके बारे में बहुत गलत भावना बना लिया था कि उसमें घमंड है, उसका व्यवहार गलत है। और एक दूसरी लड़की थी जिससे मेरा बहुत अच्छा बनता था, उससे मेरी फोन पर भी बातें होती थी तो मैं तुझे लगता था कि वह बहुत अच्छी लड़की है। वह स्वार्थी नहीं है। लेकिन मेरी यह सोच आगे चलकर गलत साबित हो गई।

हुआ यह कि जिस लड़की के बारे में मैं बहुत अच्छा सोचती थी, जिसके बारे में मेरी अच्छी भावना थी, जिसके बारे में मुझे लगता था कि वह बहुत अच्छी है और स्वार्थी नहीं है वह लड़की इसके बिल्कुल उल्टा निकली। वह वह हमेशा अपने स्वार्थ के लिए ही किसी से दोस्ती किया करती थी और वह चाहती थी कि वह सब को अपने आगे पीछे घूमाए। वह हर काम बस अपने स्वार्थ के लिए ही किया करती थी। जिस कारण किसी बात पर मेरी उससे झगड़ा हो गई। और उसके बाद उसने मेरे बारे में बहुत कुछ गलत अफवाह भी कॉलेज में फैला दिया था जो मुझे बाद में पता चला।

और जिस लड़की के बारे में मैंने अपने मन में गलत भावना बना रखी थी वही लड़की मेरे बारे में गलत बोले जाने पर उस लड़की से झगड़ा किया और फिर मेरा साथ दिया। मतलब मुझे उस दिन यह समझ में आया कि किसी से पहली बार मिलकर या पहली बार देखकर उसके बारे में अच्छा या बुरा सोच बना लेना बहुत गलत साबित होता है।

इसलिए कहते हैं दोस्तों कि किसी को पहली बार मिलकर जज करना या उसके बारे में सोच बना लेना सही नहीं होता है। हो सकता है जिस समय आप उससे मिल रहे हो, उसको कुछ प्रॉब्लम हो। वह जो है उस समय वह दिखना नहीं चाहता, या वह चाहकर भी अपने असली व्यवहार को सामने नहीं ला पा रहा हो। किसी को जानने के लिए उसको समय देना पड़ता है,उसको समझना पड़ता है, तब आप किसी के बारे में एक समझ बना पाएंगे और उसे जज कर पाएगें।.........धन्यवाद 😊

Monday, February 13, 2023

After a few days, that girl started coming in her real form........कुछ दिनों बाद वो लड़की अपने असली रूप में आने लगी।

In today's world, people do a lot to make themselves look good, but those who are good, do not need to show it.  He himself is visible, he himself comes in the eyes of the people.

I have seen these things in many places, in my relatives, I have seen from school to college that many students who tell themselves good, show good and try to do many good things so that people consider them good. But whatever the truth is, it never hides. If you are really good, then you do not need to do anything to look good, but you are good, you have good behavior, your goodness automatically proves you good in front of everyone. But if you are intentionally trying to be nice. You have something else in your mind and you want to show something else, then that goodness lasts only for a few days. With the passage of the remaining time, your truth comes in front of everyone.

Let me tell you a truth of my life related to this. When I was in college, at that time there was a group of students on WhatsApp, in which we used to discuss a lot about studies and many other things used to happen.

The admin of that group was considered good by everyone. I also used to like her very much that she is a very nice girl. She is working so hard to study. She has made a group of all the students. But as the time started passing, some other things started happening in that group. For example, very bad things were said against the college, against Sir and Mam people, they were made fun of. I was tolerating But I didn't feel good at all.

After some time that admin along with some other students of the class made a plan that tomorrow Ma'am would be harassed in the class and she would be prevented from teaching. I could not tolerate these things. When the class started yesterday, those people really troubled ma'am a lot. After the class was over I told that girl that this is all wrong what you guys are doing wrong. So she and some of his friends together abused me and I kept on tolerating it. She said if you have problem then don't stay among us.

From that day onwards I restrained myself. I didn't say anything to him, but slowly some people in the group started disliking the way of speaking and his behavior of that admin and all started being against him and one day many students together spoke a lot to him and also from the college. Complained. Then he was reprimanded from the college side as well. The thing is, when you are good, you don't need to do anything to be good. You just keep your behavior good with everyone and if you behave with your goodness then you will not have to do anything to be good. But if you are deliberately pretending and after a few days you are bringing yourself in your real form, then it will one day prove the truth of your appearance wrong.

That's why it is said friends that if you want to be good, then do it from the heart, not show off. If you become good at heart, you will become a truly good person.......Thank you 😊

आज के जमाने में लोग खुद को अच्छा दिखाने के लिए बहुत कुछ करते हैं, लेकिन जो लोग अच्छे होते हैं, उन्हें दिखाने की जरूरत नहीं पड़ती है। वह खुद दिख जाते हो, वह खुद लोगों की नजर में आ जाते हैं।

मैंने यह चीजें बहुत जगह देखी है, अपने रिश्तेदारों में, मैंने स्कूल से लेकर कॉलेज तक यह देखा है कि बहुत सारे स्टूडेंट जो खुद को अच्छा बताते हैं, अच्छा दिखाते हैं और बहुत कुछ अच्छा करने की कोशिश करते हैं ताकि लोग उन्हें अच्छा समझे। लेकिन सच्चाई जो होती हो, कभी नहीं छुुपती। अगर आप सच में अच्छे हैं तो आपको अच्छा दिखने के लिए कुछ करने की जरूरत नहीं पड़ती है बल्कि आप अच्छा है, अच्छा व्यवहार है, उससे आपकी अच्छाई अपने आप सबके सामने आपको अच्छा साबित कर देती है। लेकिन अगर आप जानबूझकर अच्छे बनने की कोशिश कर रहे हैं। आपके मन में कुछ और है और आप दिखाना कुछ और चाहते हैं तो वह अच्छाई फिर कुछ ही दिन तक होती है। बाकी समय बीतने के साथ आपकी सच्छाई सबके सामने आ ही जाती है।

मैं आपको इसी बात से जुड़ी हुई अपने जीवन के एक सच्चाई बताती हूं। जब मैं कॉलेज में थी तो उस समय हम छात्रों का वाॅटसप पर एक ग्रुप बना हुआ था जिसमें हम लोग बहुत कुछ पढ़ाई के बारे में डिस्कस करते थे और भी बहुत सारी बातें होती थी।

उस ग्रुप के जो एडमिन थी उसे सब लोग अच्छा समझते थे। मैं भी उसे बहुत अच्छा मानती थी कि वह बहुत अच्छी लड़की है। पढ़ाई के लिए इतना मेहनत कर रही है। उसने सारे छात्रों का एक ग्रुप बनाया है। लेकिन जैसे जैसे समय बीतने लगा तो उस ग्रुप में कुछ और भी बातें होने लगी। जैसे कॉलेज के खिलाफ, सर और मैम लोगों के खिलाफ उन्हें बहुत बुरी बातें बोली जाती थी, उनका मजाक बनाया जाता था। मैं बर्दाश्त कर रही थी। पर मुझे बिल्कुल अच्छा नहीं लगता था।

कुछ समय के बाद उस एडमिन ने क्लास के और कुछ छात्रों को मिलकर यह प्लान बनाया कि कल मैंम को क्लास में परेशान किया जाएगा और उन्हें पढ़ाने से रोका जाएगा। यह बातें मुझे बर्दाश्त नहीं हो रही थी। कल का दिन जब क्लास शुरू हुआ तो सच में उन लोगों ने मैंम को बहुत परेशान किया। क्लास खत्म होने के बाद मैंने उस लड़की से कहा कि यह सब गलत है जो तुम लोग जो गलत कर रहे हो। तो उसने और उसके कुछ दोस्तों ने मिलकर मुझे बहुत बुरा बोला और मैं बर्दाश्त करती रह गई। उसने कहा कि तुम्हें प्रॉब्लम है तो तुम हमारे बीच मत रहो।

उस दिन के बाद से मैंने खुद को रोक लिया। मैं उन्हें कुछ नहीं बोलती थी, लेकिन उस एडमिन का बोलने का तरीका और उसका व्यवहार धीरे-धीरे ग्रुप में कुछ लोगों को नापसंद आने लगा और सब उसके खिलाफ होने लगे और एक दिन उसको बहुत सारे छात्रों ने मिलकर बहुत कुछ बोला और काॅलेज से भी शिकायत की। फिर उसे कॉलेज की तरफ से भी डांटा गया। यही चीज होता है कि जब आप अच्छे हो तो आपको अच्छा बनने के लिए कुछ करने की जरूरत नहीं है। आप सबके साथ बस अपना व्यवहार अच्छा रखें और आप अपनी अच्छाई के साथ पेश आए तो आपको अच्छा बनने के लिए कुछ नहीं करना पड़ेगा। लेकिन अगर आप जानबूझकर दिखावा कर रहे हैं और कुछ दिनों बाद अपने आप को अपने असली रूप में ला रहे हैं तो यह आपकी दिखावे कि सच्चाई को एक दिन गलत साबित कर ही देगा।

इसलिए कहा जाता है दोस्तों कि अगर आपको अच्छा बनना ही है तो दिल से बनीए, दिखावे का नहीं। अगर आप दिल से अच्छा बनेंगे तो आप सही में एक अच्छे इंसान बन जाएंगे।.......धन्यवाद 😊

Saturday, February 11, 2023

Sometimes our happiness gets lost in our own eyes.......कभी-कभी हमारी खुशियों को हमारी ही नजर लग जाती है।.

 दोस्तों कभी कभी हम जिंदगी के ऐसे दौर से गुजर रहे होते हैं, जिस समय हमारे मन में बहुत सारी बातें होती है, हम बहुत कुछ सोचते रहते हैं, लेकिन चाह कर भी उसे किसी के साथ शेयर नहीं कर सकते, किसी को बता नहीं सकते ।

अभी मैं भी अपनी जिंदगी के कुछ इसी दौर से गुजर रही हूं। मेरे मन में बहुत सारी बात है, मैं बहुत कुछ सोचती रहती हूं, लेकिन मैं इस आर्टिकल में लिख नहीं पा रही हूं। मुझे समझ में नहीं आ रहा कि मैं क्या लिखूं, बस सोचते सोचते वक्त गुजर जा रहा है। क्योंकि लिखने का भी एक कला होता है और मैंने तो इस अपने वेबसाइट का नाम भी ट्रू स्टोरीज रखा है, तो मैं कुछ बना कर नहीं लिखना चाहती, बल्कि मैं वही लिखना चाहती हूं जो मेरे साथ हो रहा है।

अभी मेरी जीवन में कुछ अच्छे वक्त भी आए हैं और कुछ बुरे वक्त भी आए हैं। और जो बुरे वक्त आए हैं उसके कारण मैं अच्छे वक्त को चाह कर भी इंजॉय नहीं कर पा रही हूं। क्योंकि वह बुरा वक्त इतना बुरा था कि अभी भी उसके बारे में मैं सोचती हूं तो मुझे रोना आ जाता है, लेकिन जो खुशी मुझे अभी मिली है, वह भी बहुत बड़ी खुशी है। जिसका मैं बहुत समय से इंतजार कर रही थी।

 मैं उस खुशी को चाहकर भी किसी के साथ शेयर नहीं कर पा रही हूं, मैं उसे इंजॉय नहीं कर पा रही हूं। मैं आप लोग के साथ भी उस खुशी को शेयर करूंगी, लेकिन अभी उस खुशी को शेयर करने में थोड़ा समय लगेगा। क्योंकि अक्सर मेरे साथ ऐसा होता है कि मेरी खुशी को मेरी ही नजर लग जाती है। इसलिए मुझे कोई भी कदम बहुत सोच समझकर उठाना पड़ता है।

मेरे साथ यह अक्सर होता है कि जब भी मुझे कोई खुशी मिलती है और मैं बहुत खुश होती हूं, उससे बहुत इंजॉय करती हूं, लोगों के साथ शेयर करती हूं, तो वह खुशी की उम्र ज्यादा लंबी नहीं होती है। बल्कि वह खुशी बहुत कम समय में ही गम में बदल जाती है और वह खुशी मुझसे छीन जाती है। इसलिए मैं बहुत डरती हूं। अगर मुझे कोई खुशी भी मिले तो मैं उसे शेयर करने में बहुत डरती हूं। मुझे ऐसा लगता है कि मेरी खुशी को मेरी हीं नजर लग गई। 

और मुझे तो ऐसा लगता है कि यह अक्सर ये चीजें बहुत लोगों के साथ होती है कि खुशी मिली और अगर हमने उसको ज्यादा शेयर किया तो खुद की नजर लग जाती है। मैंने अपने बहुत सारे लोगों से यह चीजें भी सुनी है कि उनकी खुशी को खुद की नजर लग गई। इसलिए खुशियों को इंजॉय करने के लिए ना बहुत सोचना भी पड़ता है। कभी कभी तो ऐसा होता है कि आपको अपनी खुशी बस अपने तक रखनी पड़ती है।

मेरी जिंदगी में जो अभी समय चल रहा है, यह बहुत कन्फ्यूजन वाला है, खुशी भी यह गम भी है, इंजॉय भी करना चाहते हैं और डर भी लगता है। इसलिए मैं आजकल बहुत ज्यादा ही सोचती रहती हूं।

तो यह था हमारा आज का आर्टिकल! अगर आपके साथ भी ऐसा कुछ होता है, आपकी भी खुशियों को आपकी नजर लगती है तो आप अपनी राय मेरे साथ जरूर शेयर करें और हमारे आर्टिकल को ढेर सारा प्यार दे।........ धन्यवाद।

Friends, sometimes we are passing through such a phase of life, when there are many things in our mind, we keep thinking a lot, but even if we want to, we cannot share it with anyone, we cannot tell anyone. 

Right now I am also going through this phase of my life. I have a lot of things in my mind, I keep thinking a lot, but I am not able to write in this article. I don't know what to write, just thinking while thinking is passing. Because writing is also an art and I have named my website True Stories, so I do not want to make up anything, rather I want to write what is happening to me.

Right now some good times have come in my life and some bad times have also come. And because of the bad times that have come, I am not able to enjoy the good times even though I want to. Because that bad time was so bad that even now I feel like crying when I think about it, but the happiness that I have got now is also a great happiness. Which I was waiting for a long time. 

 I am not able to share that happiness with anyone even if I want to, I am not able to enjoy it. I will share that happiness with you guys too, but it will take some time to share that happiness. Because it often happens to me that my happiness gets lost in my own eyes. That's why I have to take any step very carefully.

It often happens with me that whenever I get some happiness and I am very happy, enjoy it a lot, share it with people, then that happiness does not last long. Rather, that happiness turns into sorrow in a very short time and that happiness is taken away from me. That's why I am very scared. Even if I get some happiness, I am too scared to share it. I feel like my happiness has caught my eye. 

 And it seems to me that these things often happen with many people that we get happiness and if we share it too much, then our own eyes get caught. I have also heard these things from many of my people that their happiness has got caught in their eyes. That's why in order to enjoy happiness, you don't have to think a lot. Sometimes it happens that you just have to keep your happiness to yourself.

The time that is going on in my life right now, it is very confusing, there is happiness as well as sorrow, want to enjoy and also feel scared. That's why I keep thinking too much these days.

So this was our today's article! If something like this happens to you too, your happiness also seems to be under your control, then you must share your opinion with me and give lots of love to our article........ Thank you.

Wednesday, February 1, 2023

In today's world, the humanity of people is seen only in words.........आज के जमाने में लोगों की इंसानियत सिर्फ बातों में ही नजर आती है।

Friends, today I saw something that has made me lose faith in humanity.  There is no such thing as humanity in the place where I live.  Don't know what people do in the name of NGO.  I called the NGO, but no one there even picked up the phone.  Where I am living, I have been hearing the sound of a small puppy whining for two days, but I could not find where it was.  When I came to know about him, I went and helped him a little.  Then I also spoke to the people around, but no one helped him.

Both the front legs of that dog's child were injured due to which he was having a lot of difficulty in walking. When I went to him, I had taken some medicine which I applied on his wound. Then gave him something to eat and drink, but the people around were not helping him even after paying attention to him.

Seeing this puppy, people were saying many different things that I am feeling very illusioned seeing it. I am very much in love I would have done this, I would have done that, but I am not able to do it. People were just making things up but no one was helping him. I was feeling very strange seeing all this that here people are not helping a small animal child. How will these people help humans or how will they help anyone else?

The place where I live, this is not my own city. I am living here on rent for a few months. That's why I don't know anything here. Somehow I googled and found some helpline numbers. When I called that number no one picked up the phone. I don't understand what to do. For this, I go after a while and apply medicine to him. He is also chilly due to slight cold. I have also given him something to sit on. But I do not like seeing his condition at all.

The place where that puppy is now is a temple. People are also worshiping there while coming and going. But people are ignoring him even after seeing him. Don't know which god people are worshiping and what they are asking from that god. There is an injured and helpless animal lying there, people are not helping him and he worships God and thinks himself to be a good person.

Right now I will do whatever I can for her, and I will try to get her well soon. When he starts walking on his feet, starts playing, I would love to see it. And as soon as he recovers, I will definitely share his health with you...............Thank you!


दोस्तों मैंने आज कुछ ऐसा देखा जिससे मुझे इंसानियत से भरोसा उठने लगा है। मैं जिस जगह पर रहती हूं उस जगह पर तो इंसानियत नाम की कोई चीज ही नहीं है। एनजीओ के नाम पर पता नहीं लोग क्या करते हैं। मैंने एनजीओ तक फोन किया, लेकिन वहां पर किसी ने फोन तक नहीं उठाया। मैं जिस जगह पर रह रही हूं, मुझे दो दिन से एक छोटा से कुत्ता का बच्चा के कराहने कि आवाज सुनाई दे रही थी, पर मुझे पता नहीं चल पा रहा था कि वह किस जगह पर है। जब मुझे उसका पता चला तो मैंने जाकर उसकी थोड़ी सी मदद की। फिर मैंने आसपास के लोगों से भी बोला, लेकिन किसी ने उसकी मदद नहीं की।

उस कुत्ते के बच्चे के आगे के दोनों पैर जख्मी हो रखे थे जिसके कारण उसे चलने में बहुत दिक्कत हो रही थी। मैं जब उसके पास गई तो कुछ दवा लेकर गई थी जिसे मैंने उसके घाव पर लगाया। फिर उसे कुछ खाने और पीने को दिया, लेकिन आसपास के लोग उसपे ध्यान देकर भी उसकी मदद नहीं कर रहे थे।

इस कुत्ते के बच्चे को देखकर लोग बहुत तरह-तरह की बातें बोल रहे थे कि मुझे इसे देखकर बहुत माया लग रहा है। मुझे बहुत प्यार आ रहा है। मैं ऐसा कर देती मैं वैसा कर देती लेकिन मैं नहीं कर पा रही हूं। बस लोग बातें बना रहे थे पर उसकी मदद कोई नहीं कर रहा था। मुझे यह सब देखकर बड़ा अजीब लग रहा था कि यहां तो लोग एक छोटे से जानवर के बच्चे की मदद नहीं कर रहे हैं। यह लोग इंसानों की क्या मदद करेंगे या फिर किसी और की क्या मदद करेंगे?

मैं जिस जगह पर रहती हूं, यह मेरा अपना शहर नहीं है। यहां पर मैं कुछ महीनों से किराया पर रह रही हूं। इसलिए मुझे यहां का कुछ पता नहीं है। मैंने जैसे-तैसे गूगल करके कुछ हेल्पलाइन नंबर निकाले। मैंने उस नंबर पर कॉल किया तो किसी ने फोन ही नहीं उठाया। मुझे समझ में नहीं आ रहा है कि मैं क्या करूं। इसके लिए मैं थोड़ी-थोड़ी देर पर जाकर उसे दवा लगा देती हूं। थोड़े से ठंड के कारण वह ठिठुर भी रहा है। मैंने उसे कुछ बैठने को भी दिया है। पर मुझे उसकी हालत देखकर बिल्कुल भी अच्छा नहीं लग रहा।

वह कुत्ते का बच्चा अभी जिस जगह पर है वह एक मंदिर है। वहां पर लोग आते-जाते पूजा भी कर रहे हैं। लेकिन लोग उसे देख कर भी अनदेखा कर रहे हैं। पता नहीं लोग किस भगवान की पूजा कर रहे हैं और उस भगवान से आखीर क्या मांग रहे हैं। वहां पर एक घायल और लाचार जानवर पड़ा हुआ है, लोग उसकी मदद नहीं कर रहे हैं और वह भगवान की पूजा करके अपनेआप को अच्छा इंसान समझ रहे हैं।

अभी उसके लिए मैं जितना भी कर सकती हूं करूंगी, और कोशिश करूंगी कि वह जल्दी से ठीक हो जाए। जब वह अपने पैरों पर चलने लगेगा, खेलने लगेगा तो मुझे यह देखकर बहुत अच्छा लगेगा। और वह जैसे ही ठीक होता है, मैं आपके साथ जरूर उसकी तबीयत को शेयर करूंगी।............... धन्यवाद!