expr:class='"loading" + data:blog.mobileClass'>

Saturday, February 11, 2023

Sometimes our happiness gets lost in our own eyes.......कभी-कभी हमारी खुशियों को हमारी ही नजर लग जाती है।.

 दोस्तों कभी कभी हम जिंदगी के ऐसे दौर से गुजर रहे होते हैं, जिस समय हमारे मन में बहुत सारी बातें होती है, हम बहुत कुछ सोचते रहते हैं, लेकिन चाह कर भी उसे किसी के साथ शेयर नहीं कर सकते, किसी को बता नहीं सकते ।

अभी मैं भी अपनी जिंदगी के कुछ इसी दौर से गुजर रही हूं। मेरे मन में बहुत सारी बात है, मैं बहुत कुछ सोचती रहती हूं, लेकिन मैं इस आर्टिकल में लिख नहीं पा रही हूं। मुझे समझ में नहीं आ रहा कि मैं क्या लिखूं, बस सोचते सोचते वक्त गुजर जा रहा है। क्योंकि लिखने का भी एक कला होता है और मैंने तो इस अपने वेबसाइट का नाम भी ट्रू स्टोरीज रखा है, तो मैं कुछ बना कर नहीं लिखना चाहती, बल्कि मैं वही लिखना चाहती हूं जो मेरे साथ हो रहा है।

अभी मेरी जीवन में कुछ अच्छे वक्त भी आए हैं और कुछ बुरे वक्त भी आए हैं। और जो बुरे वक्त आए हैं उसके कारण मैं अच्छे वक्त को चाह कर भी इंजॉय नहीं कर पा रही हूं। क्योंकि वह बुरा वक्त इतना बुरा था कि अभी भी उसके बारे में मैं सोचती हूं तो मुझे रोना आ जाता है, लेकिन जो खुशी मुझे अभी मिली है, वह भी बहुत बड़ी खुशी है। जिसका मैं बहुत समय से इंतजार कर रही थी।

 मैं उस खुशी को चाहकर भी किसी के साथ शेयर नहीं कर पा रही हूं, मैं उसे इंजॉय नहीं कर पा रही हूं। मैं आप लोग के साथ भी उस खुशी को शेयर करूंगी, लेकिन अभी उस खुशी को शेयर करने में थोड़ा समय लगेगा। क्योंकि अक्सर मेरे साथ ऐसा होता है कि मेरी खुशी को मेरी ही नजर लग जाती है। इसलिए मुझे कोई भी कदम बहुत सोच समझकर उठाना पड़ता है।

मेरे साथ यह अक्सर होता है कि जब भी मुझे कोई खुशी मिलती है और मैं बहुत खुश होती हूं, उससे बहुत इंजॉय करती हूं, लोगों के साथ शेयर करती हूं, तो वह खुशी की उम्र ज्यादा लंबी नहीं होती है। बल्कि वह खुशी बहुत कम समय में ही गम में बदल जाती है और वह खुशी मुझसे छीन जाती है। इसलिए मैं बहुत डरती हूं। अगर मुझे कोई खुशी भी मिले तो मैं उसे शेयर करने में बहुत डरती हूं। मुझे ऐसा लगता है कि मेरी खुशी को मेरी हीं नजर लग गई। 

और मुझे तो ऐसा लगता है कि यह अक्सर ये चीजें बहुत लोगों के साथ होती है कि खुशी मिली और अगर हमने उसको ज्यादा शेयर किया तो खुद की नजर लग जाती है। मैंने अपने बहुत सारे लोगों से यह चीजें भी सुनी है कि उनकी खुशी को खुद की नजर लग गई। इसलिए खुशियों को इंजॉय करने के लिए ना बहुत सोचना भी पड़ता है। कभी कभी तो ऐसा होता है कि आपको अपनी खुशी बस अपने तक रखनी पड़ती है।

मेरी जिंदगी में जो अभी समय चल रहा है, यह बहुत कन्फ्यूजन वाला है, खुशी भी यह गम भी है, इंजॉय भी करना चाहते हैं और डर भी लगता है। इसलिए मैं आजकल बहुत ज्यादा ही सोचती रहती हूं।

तो यह था हमारा आज का आर्टिकल! अगर आपके साथ भी ऐसा कुछ होता है, आपकी भी खुशियों को आपकी नजर लगती है तो आप अपनी राय मेरे साथ जरूर शेयर करें और हमारे आर्टिकल को ढेर सारा प्यार दे।........ धन्यवाद।

Friends, sometimes we are passing through such a phase of life, when there are many things in our mind, we keep thinking a lot, but even if we want to, we cannot share it with anyone, we cannot tell anyone. 

Right now I am also going through this phase of my life. I have a lot of things in my mind, I keep thinking a lot, but I am not able to write in this article. I don't know what to write, just thinking while thinking is passing. Because writing is also an art and I have named my website True Stories, so I do not want to make up anything, rather I want to write what is happening to me.

Right now some good times have come in my life and some bad times have also come. And because of the bad times that have come, I am not able to enjoy the good times even though I want to. Because that bad time was so bad that even now I feel like crying when I think about it, but the happiness that I have got now is also a great happiness. Which I was waiting for a long time. 

 I am not able to share that happiness with anyone even if I want to, I am not able to enjoy it. I will share that happiness with you guys too, but it will take some time to share that happiness. Because it often happens to me that my happiness gets lost in my own eyes. That's why I have to take any step very carefully.

It often happens with me that whenever I get some happiness and I am very happy, enjoy it a lot, share it with people, then that happiness does not last long. Rather, that happiness turns into sorrow in a very short time and that happiness is taken away from me. That's why I am very scared. Even if I get some happiness, I am too scared to share it. I feel like my happiness has caught my eye. 

 And it seems to me that these things often happen with many people that we get happiness and if we share it too much, then our own eyes get caught. I have also heard these things from many of my people that their happiness has got caught in their eyes. That's why in order to enjoy happiness, you don't have to think a lot. Sometimes it happens that you just have to keep your happiness to yourself.

The time that is going on in my life right now, it is very confusing, there is happiness as well as sorrow, want to enjoy and also feel scared. That's why I keep thinking too much these days.

So this was our today's article! If something like this happens to you too, your happiness also seems to be under your control, then you must share your opinion with me and give lots of love to our article........ Thank you.

No comments:

Post a Comment