expr:class='"loading" + data:blog.mobileClass'>

Monday, December 26, 2022

One should not create wrong or good image about him without knowing anyone.........बिना किसी को जाने उसके बारे में गलत या अच्छी छवि नहीं बनानी चाहिए।

 Friends, we humans have a common habit that without knowing and understanding anything, we create an image in our mind about it just by hearing from others.  If someone else tells us that this thing is bad, then a bad image is formed in our mind for that thing.  We do not try to know and understand that thing by ourselves.

In my view it is absolutely wrong to do so. Rather, it may be that you are making wrong thinking about the thing about which you have heard from others and without trying to know it, you have gone away from it, then it may be that a good thing may slip out of your hands.

There was an incident in my life related to something, which I am sharing with you today in this article.

My husband used to work in another city away from home, so I also came to live with him. After I came, he took a new rented house. We shifted there. When I shifted there, today the people of the neighborhood told me one thing about someone that the lady who lives in the building in front of me is very bad. People called her a witch. Used to speak very bad about her character and used to forbid me to talk to him too. So I didn't even talk to her. I used to see her everyday, she also used to see me everyday, because she used to live opposite my house. But I didn't talk to him, because I also had a wrong image about him when people told him.

But I used to live in front of his house, so one day I was standing on the terrace like this and he suddenly interrupted me. When he asked about my well-being, I also answered him laughingly. After that we both started talking little by little and after some time we started talking very well. I also started listening to her words and when I started talking to her, got to know her, I came to know that she is not wrong, nor is she a witch. Just his family is a happy family and the same thing could not be tolerated by the people there. Because there were not many fights and quarrels in his house, they lived like a happy family. These things were not tolerated by anyone in that locality and just to defame him, the people there created a wrong image about him and spread it in the hearts of the people who came and went, due to which no one talked to him and It didn't matter to him if someone didn't talk to him.

That is why it is said that you should not judge anyone by listening to others' words, nor create a wrong or good image about anyone in your mind. Rather, until you know that person, do not understand him, do not give any opinion about him. If you want to say wrong or misunderstand someone, then you try to know him first. One should never believe the things heard by people. What about people, if people want to make someone good then they will speak good about him, if they want to make someone wrong then they will tell wrong. The world is very mean. Anyone says wrong or good to someone in their own sense. That's why one should never trust people's words, nor should one create a wrong or good image about someone by trusting people's words........Thank you 

दोस्तों हम इंसानों के पास एक आम सी आदत होती है कि हम बिना किसी चीज को जाने और समझे बगैर बस दूसरों से सुनकर उसके बारे में अपने मन में एक छवि बना लेते हैं। अगर कोई दूसरा हमसे बोलता है कि यह चीज बुरा है तो हमारे मन में उस चीज के लिए बुरी ही छवि बन जाती है। हम उस चीज को खुद से जानने और समझने की कोशिश नहीं करते।

मेरी नजर में ऐसा करना बिल्कुल गलत है। बल्कि हो सकता है कि जिस चीज के बारे में आप दूसरों से सुनकर उसके बारे में आप गलत सोच बना रहे हो और उसे जानने कि कोशिश किए बगैर आप उससे दूर हो गए तो हो सकता है कि एक अच्छी चीज आपके हाथ से निकल जाए।

किसी बात से रिलेटेड मेरे जीवन में एक किस्सा हुआ था जो मैं आज आप लोगों के साथ इस आर्टिकल में शेयर कर रही हूं।

मेरे पति घर से दूर दूसरे शहर में नौकरी करते थे, इसलिए मैं भी उनके साथ रहने आ गई। मेरे आने के बाद उन्होंने एक नया किराए का घर लिया। हमलोग वहीं पर शिफ्ट हो गए। जब मैं वहां शिफ्ट हुई तो मुझे आज पड़ोस के लोगों ने किसी के बारे में एक चीज बताया कि मेरे सामने जो एक बिल्डिंग है, उसमें जो एक लेडीस रहती है, वह बहुत ही खराब है। लोग उसे डायन कहते थे। उसके कैरेक्टर के बारे में बहुत बुरा बोलते थे और मुझे भी उससे बात करने के लिए मना करते थे। तो मैं भी उससे बात नहीं करती थी। मैं उसे रोज देखती थी, वह भी मुझे रोज देखा करती थी, क्योंकि वह मेरे घर के सामने ही रहती थी। लेकिन मेरी उससे बात नहीं होती थी, क्योंकि मेरे भी मन में जो लोगो के द्वारा कहे जाने पर उसके बारे में एक गलत छवि बन गई थी।

लेकिन मैं उसी के घर के सामने में रहती थी तो एक दिन मैं ऐसे ही छत पर खड़ी थी तो उसने मुझे अचानक से टोक दिया। उसने मेरा हाल चाल पूछा तो मैंने भी उसे हंस कर जवाब दे दिया। उसके बाद से थोड़ा-थोड़ा हम दोनों में बात होने लगा और कुछ समय बीत जाने के बाद वह हमलोगो में बहुत अच्छे से बातें होने लगी। मैं भी उसकी बातें सुनने लगी और जब मैं उससे बातें करने लगी, उसे जानने लगी तो मुझे यह पता चला कि वह कोई गलत नहीं है, ना वो डायन है। बस उसका परिवार एक खुशहाल परिवार है और यही चीज वहां के लोगों को बर्दाश्त नहीं होती थी। क्योंकि उसके घर में ज्यादा लड़ाई झगड़े नहीं होते थे, वह लोग एक खुशहाल परिवार की तरह रहते थे। यह चीजें उस मोहल्ले में किसी से बर्दाश्त नहीं होती थी और बस उसे बदनाम करने के लिए वहां के लोगों ने उसके बारे में एक गलत छवि बना कर आने जाने वाले लोगों के दिलों में फैला दी थी, जिसके कारण उससे कोई बात नहीं करता था और किसी के ना बात करने पर उसे कोई फर्क भी नहीं पड़ता था।

इसीलिए कहते हैं कि आप दूसरों की बातें सुनकर किसी को जज मत करना और ना ही किसी के बारे में अपने मन में गलत या अच्छा इमेज बनाना। बल्कि जब तक आप उस इंसान को नहीं जानते, उसको नहीं समझते तब तक आप उसके बारे में कोई राय नहीं रखे। अगर आपको किसी को गलत कहना है या गलत समझना है तो आप उसको पहले जानने की कोशिश करो। लोगों की सुनी सुनाई बातों पर कभी भी विश्वास नहीं करना चाहिए। लोगों का क्या है, अगर लोग किसी को अच्छा बनाना चाहते हैं तो उसके बारे में अच्छा बोलेंग, अगर किसी को गलत बनाना चाहते हैं तो वह गलत ही बताएंगे। दुनिया बहुत मतलबी है। कोई भी किसी को गलत या अच्छा अपने मतलब से कहती है। इसलिए लोगों की बातों पर कभी भरोसा नहीं करना चाहिए और ना ही लोगों की कही बातों पर भरोसा करके किसी के बारे में गलत या अच्छी छवि बनानी चाहिए।.......धन्यवाद 😊

Saturday, December 17, 2022

In today's world, good people have to face many troubles............आज के दुनिया में अच्छे लोगों को बहुत सारी तकलीफों का सामना करना पड़ता है।

 इस दुनिया में दो लोगों को सबसे ज्यादा तकलीफ और परेशानी झेलनी पड़ती है। वह दो लोग हैं सच्चे और दिल के अच्छे! जो इंसान सच्चे और दिल के अच्छे होते हैं  उन्हें इस दुनिया में बहुत सारी तकलीफों का सामना करना पड़ता है।

जो इंसान सच्चे और मन के अच्छे होते हैं, उनका साथ देने वाले बहुत कम ही लोग होते हैं। क्योंकि इस दुनिया में सच्चाई और अच्छाई दोनों चीजें बहुत कम हो गई है। आजकल के इंसान झूठ का सहारा लेकर बहुत आगे बढ़ना चाहते हैं और बढ़ भी रहे हैं, और वह किसी का अच्छा नहीं सोचते, बस खुद के बारे में अच्छा सोचते हैं। और जो इंसान अच्छे होते हैं, सच बोलते हैं वह मुश्किलों का सामना करते हुए आगे बढ़ते हैं। लोगों की मदद करते हैं। वह अपने से ज्यादा लोगों के बारे में सोचते हैं।

आज की दुनिया के हालात देखकर तो ऐसा लगता है कि भगवान भी आजकल झूठे और जो लोग खुद खुदगर्ज होते हैं, बस अपना सोचते हैं उन्हीं का साथ दे रहे हैं। और जो लोग सच बोलते हैं, बहुत अच्छे होते हैं, लोगों के बारे में सोचते हैं, लोगों की भलाई करते हैं, भगवान भी आजकल उनका साथ नहीं दे रहे हैं। पता नहीं इस दुनिया को क्या हो गया है?

मैंने अपने जीवन में अपने उन लोगों को जो दिल के बहुत अच्छे और हमेशा सच का साथ देने वाले थे उन लोगों को इतना कष्ट झेलते हुए देखा है कि अब तो सच और अच्छाई से भरोसा उठने लगा है। मेरे दादाजी जो कि बहुत अच्छे थे, वह हमेशा लोगों का भला करते थे, वह कभी किसी का बुरा होते देख नहीं सकते थे, लेकिन उनके साथ अचानक ऐसा हुआ जो मैं कभी सोच भी नहीं सकती थी, और उस वक्त जब उनके साथ गलत हो रहा था तबभगवानने भी उन्हे नही बचाया। मेरे गांव के ही एक अंकल जो लोगों की बहुत मदद करते है। आज वह एक छोटे से एक्सीडेंट के कारण उनके साथ बहुत बड़ा हादसा हो गया और वह आज 1 महीने से हॉस्पिटल में बेहोश है। उनके ठीक होने में भगवान भी उनका साथ नहीं दे रहे हैं।

मैंने अपने जीवन में उन लोगों के साथ गलत होती कभी देखा ही नहीं जो कि गलत ह, दूसरों का बुरा चाहते हैं, हमेशा बुराई करते हैं, झूठ बोलते हैं, उन लोगों के साथ मैने कभी गलत होते नही देखा। वैसे लोग बहुत अच्छे से अपना जीवन जीते हैं। उन्हें अपने जीवन में हर चीज मिलता है। वह जो चाहते वह करते भी है। फिर भी उन्हें कोई तकलीफ नहीं होता।

मैं खुद आज तक के जीवन में मैंने किसी का कभी बुरा नहीं सोचा। मुझसे जितना होता है मैंने लोगों का भला किया और लोगों के बारे में अच्छा ही सोचती हूं। लेकिन मैं जिन लोगों के बारे में अच्छा सोचती हूं, उनके लिए अच्छा करती हूं, वही लोग मुझे बुरा बना देते हैं। वही लोग मेरे साथ बुरा करने की कोशिश भी करते हैं। मेरे साथ ये चीजे अक्सर होती है। मेरे पति के साथ भी यह अक्सर होता रहता है। लेकिन फिर भी हमलोग किसी के बारे में बुरा नहीं सोचते। हम लोगों से जितना बन पड़ता है हमलोग दूसरों के बारे में अच्छा ही सोचते हैं और अच्छा करने कि कोशिशभी करते है। लेकिन अच्छी चीजों को इस दुनिया में कोई नहीं देखता और ना ही समझता है।.......धन्यवाद 😊

In this world, two people have to face the most pain and trouble. Those two people are true and good at heart! People who are true and good at heart have to face a lot of problems in this world.

There are very few people who support the people who are true and good at heart. Because both truth and goodness have become very less in this world. Today's people want to move forward by taking the support of lies and are moving forward, and they do not think well of anyone, just think well of themselves. And the people who are good, speak the truth, move forward facing difficulties. Let's help people. He thinks about people more than himself.

Looking at the condition of today's world, it seems that nowadays even God is supporting only those who are liars and those who are selfish and only think of themselves.  And those who speak the truth, are very nice, think about people, do good to people, even God is not supporting them these days.  Don't know what has happened to this world?

In my life, I have seen my people who were very good at heart and always supported the truth, they are suffering so much that now I have started losing faith in truth and goodness. My grandfather who was very good, he always did good to people, he could never see anyone being bad, but suddenly something happened to him which I could never imagine, and at that time when wrong happened to him It was then that even God did not save him. An uncle from my village who helps people a lot. Today he met with a big accident due to a small accident and he is unconscious in the hospital for 1 month. Even God is not supporting him in his recovery.

I have never seen wrong happening with those people in my life who are wrong, want bad for others, always do evil, tell lies, I have never seen wrong happening with those people.  Well people live their life very well.  They get everything in their life.  He does whatever he wants.  Still they do not feel any problem.

I myself have never thought ill of anyone in my life till date. I have done good to people as much as I can and think only good about people. But I do good for the people I think good about, the same people make me bad. The same people also try to do bad things to me. These things happen to me often. This happens often with my husband as well. But still we do not think bad about anyone. As much as we can, we think well of others and also try to do good. But no one sees or understands good things in this world............Thank you 😊

Saturday, December 10, 2022

The age of happiness is very short and the age of sorrow is very long........खुशियों की उम्र बहुत कम और गम की उम्र बहुत लंबी होती है।

 Friends, when a person is surrounded by troubles from all sides and there is no one to help him and his hope is lost from everywhere, he feels lost, feels tired, then God from inside him And he starts losing faith in something called miracles. Because he feels that all these things can happen to someone else but not to him, because if there is God and miracles then so much trouble cannot come together with a good person. And I am passing through the same situation and thinking these days.

When we are troubled both mentally and physically, remain in tension, then at that time we are not able to move forward, our time is just passing by. And every morning we start our life with this thought that maybe today all our tension will go away, today something new will happen in our life, something good will happen. But as the day passes, time passes, our hope also ends and till the night comes, we only think that even today nothing has happened in our life. We are still there today. Even today the same tension is with us and a day passes with this disappointment.

Someone has rightly said that the age of happiness is not long, but the age of sorrow is very long. Sorrow is such a confusion in which when a person gets entangled, a lot of time is spent in solving it, and perhaps at that time that person learns a lot, understands, he gets a lesson.

As the age of a person increases, the difficulties in his life also increase. There comes a time when everyone gets rid of him and he has to make his own way in life. He has to face his problems alone.

Coming to this stage of age, I have learned one thing that it is very difficult for a good person to live well on this earth. Because no one allows a good and true person to live here properly. He has many enemies, he has many problems, he has to face many things.

By the end of this year, I am seeing so many things that I do not understand what is this life after all? And all the things I'm seeing, feeling, happening to me, it's all very difficult. I am facing a lot of problems, going through a lot of troubles which I cannot share with anyone even if I want to. My mind remains very restless. I do not understand when all these troubles will go away.

I am ending today's article with the hope that one day these difficulties will be removed from my life and I will share my happiness with you and in the next article I will write my happiness. ........Thank you!

दोस्तों जब एक इंसान हर तरफ से मुसीबतों से घिर जाता है और उसकी मदद करने वाला कोई नहीं होता और सब जगह से उसकी उम्मीद खत्म हो जाती है, वह हारा हुआ सा महसूस करता है, थका सा महसूस करता है, तब उसके अंदर से भगवान और चमत्कार नाम की चीज से उसका भरोसा उठने लगता है। क्योंकि उसे लगता है कि यह सारी चीजें किसी और के लिए हो सकती है पर उसके लिए नहीं, क्योंकि अगर भगवान और चमत्कार है तो एक अच्छे इंसान के साथ इतनी सारी मुसीबत एक साथ नहीं आ सकती। और ऐसा ही सिचुएशन और सोच से मैं आजकल गुजर रही हूं।

जब हम मेंटली और फिजिकली दोनों तरफ से परेशान रहते हैं, टेंशन में रहते हैं तो उस वक्त हम आगे नहीं बढ़ पा रहे होते हैं, बस हमारा वक्त गुजर रहा होता है। और हर सुबह हम यही सोच के साथ अपनी जिंदगी की शुरुआत करते हैं कि हो सकता है आज हमारा सारा टेंशन दूर हो जाए, आज हमारी लाइफ में कुछ नया हो जाए, कुछ अच्छा हो जाए। लेकिन जैसे जैसे दिन गुजरता जाता है, वक्त गुजरता जाता है हमारी उम्मीद भी खत्म होती जाती है और रात होने तक बस हम यही सोचते हैं कि आज भी हमारे लाइफ में कुछ नहीं हुआ। हम आज भी वहीं पर है। आज भी वही टेंशन हमारे साथ है और इसी निराशा के साथ 1 दिन बीत जाती है।

किसी ने सच ही कहा है कि खुशियों की उम्र ज्यादा नहीं होती, लेकिन गम कि उम्र बहुत ज्यादा होती है। गम एक ऐसा उलझन है जिसमें जब इंसान उलझ जाए तो उसे सुुलझाते सुुलझाते बहुत वक्त गुजर जाता है और शायद उस समय वो इंसान बहुत कुछ सीखता भी है, समझता भी है, उसे एक सबक मिलती है।

जैसे जैसे इंसान का उम्र बढ़ता है वैसे वैसे उसके जीवन में कठिनाइयां भी बढ़ती जाती है। एक समय ऐसा भी आता है जब उससे हर कोई हाथ छुड़ा लेता है और उसे अपने जीवन के रास्ते खुद बनाने पड़ते हैं। उसे अपनी मुसीबतों का सामना खुद अकेले करना पड़ता है।

उम्र के इस पड़ाव पर आकर मैंने एक बात तो सीख ली है कि इस धरती पर एक अच्छे इंसान का अच्छे से रहना बहुत ही कठिन है। क्योंकि एक अच्छे और सच्चे इंसान को यहां पर कोई भी अच्छे से नहीं रहने देता है। उसके बहुत सारे दुश्मन होते हैं, उसके लिए बहुत तरह की परेशानियां होती हैं, बहुत कुछ चीजों का सामना करना पड़ता है।

इस साल के बीतते बीतते तक मैं इतनी सारी चीजें देख रही हूं कि मुझे समझ में नहीं आ रहा कि यह जीवन आखिर है क्या? और मैं जितनी भी सारी चीजें देख रही हूं, महसूस कर रही हूं, मेरे साथ हो रही है, वह सारी की सारी बहुत कठिनाईदायक है। मैं बहुत सारी प्रॉब्लम का सामना कर रही हूं, बहुत सारी तकलीफो से गुजर रही हूं जिसे मैं चाह कर भी किसी से शेयर नहीं कर सकती। मेरा मन बहुत बेचैन रहता है। समझ नही आता कि ये सारी तकलीफे दूर कब होगी।

इसी उम्मीद के साथ आज के आर्टिकल को मैं समाप्त कर रही हूं कि मेरे जीवन से भी एक दिन यह कठिनाइयां दूर होंगी और मैं आप लोगों के साथ अपनी खुशियां भी शेयर करूंगी और अगले आर्टिकल में मैं अपनी खुशियां लिखूंगी।........ धन्यवाद!