expr:class='"loading" + data:blog.mobileClass'>

Wednesday, December 29, 2021

That unknown became the identity of my life......... वो अनजान मेरी जिंदगी की पहचान बन गया।

 When all this happened to me, I started having little

 faith in my luck.  I started believing that yes there is

 such a thing as luck and God does all this, because

 calling an unknown person and getting associated

 with the same unknown person whole life.  Surely

 this is God's game.  Let me tell you more about my

 love life.

When I called the boy at the behest of my friend, a

 voice came from there.  Hello" I felt very strange

 after hearing his voice. Then I said that I am calling

 your friend's girlfriend's friend, he said, I said you can

 talk to your friend and tell why he is not my friend's

 phone  Then he asked my name, that day I told him

 my name without thinking anything.

This is how we talked for the first time and I told him

 before hanging up that you will not call this number

 again, because it is my home number, so he said

 'No, I will.  After that I was very scared.  After going

 home, I was always afraid that he might call me. 

 And if my didi or my mother or anyone else receives

 that call, then people will think very wrong about me,

 I was very scared.  But I liked the fact that he never

 called without my speaking.

This was my first time talking to him and I was

 completely unaware that my life was going to be

 associated with the stranger I was talking to.  My life

 is going to be recognized by that unknown.

About 1 week after talking that day my friend said

 that her boyfriend is going to visit her and their

 friends are going to come along with her, so you also

 walk with me, I said no 'I can't go, and  At that time

 my biology class was about to start.  I never used to

 leave biology class, so I said no, my class is about to

 start, I will not leave the class and go anywhere. 

 Then she insisted and made me swear again, so for

 the first time I skipped my biology class and went to

 a restaurant with her to meet her boyfriend.

What happened after that, I will tell you in the next

 blog, so for this you join our blog, follow us,

 comment and give lots of love........  Thank you!😊

🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸

ये सब जब मेरे साथ हुआ तो मुझे अपने किस्मत पर थोड़ा-थोड़ा

 यकीन होने लगा। मैं यह मानने लगी कि हां किस्मत नाम की भी कोई

 चीज होती है और भगवान ही यह सब कुछ करता है, क्योंकि एक

 अनजान को काॅल करना और उसी अनजान के साथ पूरी लाइफ जुड़

 जाना। जरूर यह भगवान का ही गेम होता है। चलिए मैं आगे अपनी

 लव लाइफ के बारे में बताती हूं।

जब मैंने अपनी दोस्त के कहने पर उस लड़के को कॉल किया, तो

 उधर से एक आवाज आई। हेलो" उनकी आवाज सुनकर मुझे बहुत

 अजीब सा महसूस हुआ। फिर मैंने कहा कि मैं आपकी दोस्त की

 गर्लफ्रेंड की दोस्त बोल रही हूं, उन्होंने कहा बोलिए, मैने कहा आप

 अपने दोस्त से बात करके बता सकते हैं कि वह मेरे दोस्त का फोन

 क्यों नहीं उठा रहे हैं। फिर उन्होंने मेरा नाम पुछा, उस दिन मैंने बिना

 कुछ सोचे समझे उन्हें अपना नाम बता दिया.

इस तरह हमारी पहली बार बात हुई और मैंने फोन रखने से पहले

 उनको कहा कि आप इस नंबर पर दोबारा कॉल मत कीजिएगा,

 क्योंकि यह मेरे घर का नंबर है तो उन्होंने कहा' नहीं मैं करूंगा। इसके

 बाद मैं बहुत डर गई थी। मुझे घर जाने के बाद हमेशा यह डर लग

 रहा था कि कहीं वह मुझे फोन ना कर दे। और अगर मेरी दीदी या

 मेरी मम्मी या फिर कोई और उस काॅल को रिसिव कर लिया तो फिर

 मेरे बारे में लोग बहुत गलत सोचेंगे, मुझे बहुत डर लग रहा था।

 लेकिन यह बात मुझे बहुत अच्छी लगी कि उन्होंने बिना मेरे बोले

 कभी कॉल नहीं किया।

यह मेरी पहली बार उनसे बात हुई थी और मैं इस बात से बिल्कुल

 अनजान थी कि मैं जिस अनजान से बात कर रही हूं उस अनजान के

 साथ मेरी जिंदगी जुड़ने वाली है। उस अनजान से मेरी जिंदगी की

 पहचान होने वाली है।

उस दिन बात करने के लगभग 1 सप्ताह बाद मेरी दोस्त ने कहा कि

 उसका बॉयफ्रेंड उससे मिलने आने वाला है और साथ में उनके दोस्त

 भी आने वाले हैं, तो तुम भी मेरे साथ चलना, मैंने कहा कि नहीं' मैं

 नहीं जा सकती हूं, और उस समय मेरी बायोलॉजी कि क्लास शुरू

 होने वाली थी। मैं बायोलॉजी की क्लास कभी भी नहीं छोड़ती थी, तो

 मैंने कहा नहीं मेरी क्लास शुरू होने वाली है, मैं क्लास छोड़कर कहीं

 नहीं जाऊंगी। फिर वह जिद करने लगी और उसने मुझे फिर से

 अपनी कसम दे दी, तो पहली बार मैंने अपना बायोलॉजी क्लास

 छोड़ा और उसके बॉयफ्रेंड से उसे मिलाने के लिए उसके साथ एक

 रेस्टोरेंट में गयी।

उसके बाद क्या हुआ, यह मैं आपको अगले ब्लॉग में बताऊंगी, तो

 इसके लिए आप हमारे ब्लॉग से जुड़िए, हमें फॉलो कीजिए, कमेंट

 कीजिए और ढेर सारा प्यार दीजिए।........... धन्यवाद!😊


No comments:

Post a Comment