Friends, whenever we see someone smiling and
laughing in front of us, we feel that there is so
much sorrow in our life and how happy the
person in front is. How well is his life going.
Whenever we see any of our friends or
relatives like this, it seems that everything is
good in his life.
But sometimes our thinking turns out to be
wrong. It is not necessary that the person
laughing in front of us should be feeling happy
from inside as well. May be he is pretending to
be happy in front of us and there are many
problems going on in his life. That's why seeing
someone's laughter and happiness, we should
never assume that the person in front is happy.
In connection with this, let me tell about a
woman living in my neighborhood. A family
lived next to my house, in which mother-in-law
father-in-law, brother-in-law, sister-in-law,
husband and wife were all there.
The daughter-in-law of that house, whenever
she used to come to her terrace, she used to
talk to the people around her with a lot of
laughter, she used to make everyone laugh
with her words, so whenever I used to talk to
her or see her, I used to feel that her life How
much laughter is full of happiness, how happy
she used to be. But when I came to know about
his life, I was very surprised.
Even after many years of marriage, she was not
having children. That's why her in-laws used to
taunt her, she was from a poor family, for this
also she had to listen to taunts. There was a lot
of pain in his life. But she would still laugh,
show her smile in front of people. Her husband
was very supportive. But still her in-laws used
to taunt her husband as well as her. Used to
bother a lot.
One day I talked to him personally hiding from
everyone and I asked him that you have so
many problems in your life, yet how do you
laugh so easily, how do you pretend to laugh.
Then he said that there may be a million
problems in life, but if there is even one person
who supports you and the person on whom
you trust the most, if that person is with you,
then all the things, all the problems, all the
sorrows and pains are less visible. And if I stop
laughing, if I remain in this pain, then I will not
be able to live life and the biggest thing is that
my husband is with me. After listening to his
words, I felt that if everyone applies this rule of
life in their life, then no problems will bother
him much.
That day I understood that if you have many
problems, sorrows, pains in your life, but you
take out time to talk to people, laugh and forget
your pain for a while, then maybe you You can
fight every pain and you also get the power to
bear it. And the matter of being with someone
is just the person you trust, love, if that person
is with you then understand that no sorrow can
ever bother you. Perhaps that sorrow can also
be tolerated by thinking that the one whom I
trusted in life is with me, so what can be a
greater happiness than this?
Friends, if seen, as long as we live, we get both
sorrow and happiness. We get sorrow on every
pretext, but we have to find the pretext to be
happy and be happy in it. And when we are
happy, all the sorrow automatically subsides.
But if we think too much about some sorrow,
start getting worried, then all our happiness
also fades on that sorrow, and we can never be
happy even if we want to. That's why don't find
excuses to be sad, find excuses to be happy and
convert every sorrow in your life into
happiness........Thank you 😊
दोस्तों हम जब भी अपने सामने किसी को हंसते खिलखिलाते देखते
हैं तो हमें ऐसा महसूस होता है कि हमारी जिंदगी में कितना गम है
और सामने वाला इंसान कितना खुश है। उसकी जिंदगी कितनी
अच्छी चल रही है। ऐसा जब हम कभी अपने किसी दोस्त को
देखते हैं या किसी रिश्तेदार को ऐसे देखते हैं तो लगता है कि
उसकी लाइफ में सब कुछ अच्छा है।
लेकिन कभी-कभी हमारी यह सोच गलत साबित हो जाती है।
जरूरी नहीं है कि हमारे सामने हंसने वाला इंसान खुश दिखने वाला
इंसान अंदर से भी खुशी महसूस कर रहा हो। हो सकता है वह
हमारे सामने खुश होने का दिखावा कर रहा हो और उसकी लाइफ
में बहुत सारी प्रॉब्लम चल रही है। इसलिए किसी की हंसी और
खुशी देखकर हमें ये कभी भी अनुमान नहीं लगा लेना चाहिए कि
सामने वाला इंसान खुश ही है।
इससे जुड़ी में अपने पड़ोस में रहने वाली एक औरत के बारे में
बताती हूं। मेरे घर के बगल में एक परिवार रहता था, जिसमें सास
ससुर देवर ननद पति-पत्नी सब थे।
उस घर की जो बहु थ वह जब भी अपने छत पर आती तो
आसपास के लोगों से बहुत हंस हंस के बात करती, सबको अपनी
बातों से हंसाया भी करती थी, तो मैं जब भी उसे बातें करती या
उसको देखती तो मुझे लगता कि उसकी जिंदगी कितनी हंसी खुशी
से भरी हुई है, कितना खुश रहा करती है। लेकिन जब मैंने उसकी
जिंदगी के बारे में जाना तो मैं बहुत हैरान रह गई ।
उस कारण उसके ससुराल वाले उसे ताना देते, वह गरीब परिवार
की थी, इसके लिए भी उसे ताना सुनना पड़ता। उसके जीवन में
बहुत सारा दुख दर्द था। लेकिन वह फिर भी हंसती, लोगों के सामने
अपनी हंसी दिखाती। उसका हस्बैंड बहुत सपोर्टिव था। लेकिन
फिर भी उसके ससुराल वाले उसके हस्बैंड को भी और इसे भी
बहुत ताने देते। बहुत परेशान करते।
एक दिन मैंने सब से छुप छुपा कर उससे पर्सनली बात की और मैंने
उससे पूछा कि तुम्हारी जिंदगी में इतनी सारी प्रॉब्लम है, फिर भी
तुम इतनी आसानी से कैसे हंस लेती हो, ये हंसी का दिखावा तुम
कैसे कर लेती हो। तब उसने कहा कि जिंदगी में लाख प्रॉब्लम हो,
लेकिन तुम्हारा साथ देने वाला अगर कोई एक भी इंसान हो और
जिस इंसान पर तुम्हें सबसे ज्यादा भरोसा हो अगर वो इंसान तुम्हारे
साथ है तो सारी बातें सारी परेशानियां सारा दुख दर्द कम नजर
आता है। और मैं अगर हंसना छोड़ दूं, अगर इसी दुख दर्द में रहुं तो
फिर मैं जिंदगी ही नहीं जी पाऊंगी और सबसे बड़ी बात कि मेरा
पति मेरे साथ है। उसकी यह बातें सुनकर मुझे लगा कि जिंदगी का
शायद यह नियम अगर हर कोई अपने जीवन में लागू करें तो उसे
कोई भी परेशानियां उसे ज्यादा परेशान नहीं कर पाएगी।
उस दिन मैं यह बात तो समझ गई कि अगर आपकी जिंदगी में बहुत
सारी प्रॉब्लम है, दुख है, दर्द है, लेकिन आप वक्त निकालकर लोगों
से बातें करते हो, हंसते बोलते हो, कुछ देर के लिए अपने दर्द को
भूलते हो तो शायद आप हर दुख दर्द से लड़ सकते हो और उसे
सहन करने की शक्ति भी आपको मिलती है। और रही बात किसी
के साथ होने की तो बस आप जिस इंसान पर भरोसा करते हो,
प्यार करते हो, अगर वो इंसान आपके साथ है तो समझो कि कोई
भी दुख आपको कभी भी परेशान नहीं कर सकती। शायद वो दुख
भी यह सोच कर सहा जा सकता है कि मैंने जिंदगी में जिस पर
भरोसा किया, वह मेरे साथ है तो इससे बड़ी खुशी क्या हो सकती
है?
दोस्तों अगर देखा जाए तो हम जब तक जीते हैं, हमें दुख और सुख
दोनों मिलता है। दुख तो हर बहाने से हमें मिल जाती है, लेकिन
खुश होने के बहाने हमें खुद ही ढुढंना पड़ता है और उसमें खुश
होना पड़ता है। और जब हम खुश होते हैं तो सारा दुख अपने आप
कम हो जाता है। लेकिन किसी दुख को हम ज्यादा सोच लेते हैं,
ज्यादा परेशान होने लगते हैं तो हमारी हर खुशियां भी उस दुख पर
फीकी पड़ जाती है, और हम चाह कर भी कभी खुश नहीं रह पाते
हैं। इसलिए दुखी होने के बहाने नहीं, खुश होने के बहाने ढूंढे और
अपने जीवन में हर दुख को खुशी में बदलिए।.......धन्यवाद 🙏