Friends, sometimes such an incident happens in our life, after which we neither believe in God nor in things like magic. We are broken from within. And all these things just seem like a lie and an illusion to us.
I am saying all these things because some such things have happened with me a few days ago, after which I am not able to believe in God and things like magic happening, prayers. I can't believe even if I want to.
It so happened that I had an uncle who met with an accident a month and a half ago and was admitted in the hospital for a month and a half. He had undergone a brain operation due to which the doctor said that it would take some time for him to regain consciousness, so everyone was praying for him. Were sitting trusting in God. He was a very good person, so many people prayed for him, many people expected from God that some miracle would happen, but in the end nothing would happen. Finally after a month and a half he died. And since then I lost all faith in God, prayers and magic. Because many people had prayed for him at that time.
Hearing the news of his death, I was very broken, very upset. I could not understand how this could be true. Many people were praying for him. I was just thinking that if there was a God in this world, he would not listen to one or two people, but many people were praying for him. Would have definitely listened to one of them. But if there was God then he would have listened. From that day I lost my faith in God.
It is said that not even a leaf moves in this world without God's permission, so was God's will in his death.
Now it seems that there is no place for good people in this world. Because people who are doing wrong, doing bad, nothing bad happens to them. They get more encouragement. The rest of the people who are good, support people in bad times, do good deeds, God kills them quickly on some pretext or the other. And if it is said that all this is happening without the will of God, then God is promoting the sinners and destroying the good people from this world soon.
I have heard many people say that whatever happens, God does it for the good. But sometimes I have seen something so bad that I do not understand what is the goodness of God in doing this. What good is this going to do to anyone, rather it breaks the faith of those who are sitting trusting in God that he will send some good person and will be good with him. But God is eliminating a good person from this world, so how would it be good?.........Thank you
दोस्तों कभी कभी हमारी जिंदगी में कुछ ऐसी घटना हो जाती है जिसके बाद ना तो हमें भगवान पर विश्वास होता है और ना ही कुछ जादू होने वाली जैसी चीजों पर। हम अपने अंदर से टूट चुके होते हैं। और ये सब चीजें बस हमें एक झूठ और भ्रम लगती हैं।
मैं यह सब बातें इसलिए कह रही हूं कि कुछ दिन पहले मेरे साथ कुछ ऐसी चीजें हुई है जिसके बाद से मुझे भगवान पर और कुछ जादू होने वाली जैसी चीजों पर, दुआ पर यकीन ही नहीं हो पा रहा। मैं चाह कर भी यकीन नहीं कर पा रही हूं।
हुआ यह कि मेरे एक चाचा जी थे, जिनका डेढ़ महीने पहले एक्सीडेंट हो गया था और वह डेढ़ महीने तक हॉस्पिटल में भर्ती रहे। उनका ब्रेन का ऑपरेशन हुआ था जिसके कारण डाक्टर ने कहा कि उन्हें होश आने में कुछ समय लगेगा, तो सब लोग उनके लिए दुआ कर रहे थे। भगवान पर भरोसा करके बैठे थे। वह बहुत अच्छे इंसान थे, इसलिए उनके लिए बहुत लोगों ने दुआ की, बहुत लोगों को भगवान से उम्मीद थी कि कोई चमत्कार होगा, लेकिन अंत में कुछ नहीं होगा। अंत में डेढ़ महीने होने के बाद उनकी मौत हो गई। और उसके बाद से मुझे भगवान, दुआ और जादू होने वाली चीजों पर यकीन ही खत्म हो गया। क्योंकि उस समय उनके लिए बहुत लोगों ने दुआ किया था।
उनकी मौत की खबर सुनकर मैं बहुत टूट गई थी, बहुत परेशान हो गई थी। मुझे समझ नहीं आ रहा था कि यह सच कैसे हो सकता है। उनके लिए तो बहुत सारे लोग दुआ कर रहे थे। मैं बस यही सोच रही थी कि अगर इस दुनिया में भगवान होते तो वह एक दो लोगों की नहीं सुनते, लेकिन उनके लिए तो बहुत सारे लोग दुआ मांग रहे थे। उनमें से किसी एक की तो जरूर सुनते। लेकिन अगर भगवान होते तब तो सुनते। उस दिन से मेरा भगवान पर से विश्वास ही खत्म हो गया।
कहते हैं कि इस दुनिया में भगवान के इजाजत के बिना एक पत्ता भी नहीं हिलता, तो क्या उनकी मौत होने में भगवान कि ही मजी॔ थी।
अब तो ऐसा लगता है कि इस दुनिया में अच्छे लोगों के लिए कोई जगह ही नहीं है। क्योंकि जो लोग गलत है, बुरा कर रहे हैं, उनके साथ कुछ बुरा नहीं होता। उन्हें तो और बढ़ावा मिलता है। बाकी जो लोग अच्छे हैं, लोगों का बुरे वक्त में साथ देते हैं, अच्छाई करते हैं उन्हें भगवान किसी ना किसी बहाने से जल्दी से उन्हें मौत दे देता है। और अगर कहा जाए तो यह सब भगवान की मर्जी के बिना हो रहा है तो भगवान ही पापियों को बढ़ावा दे रहे हैं और अच्छे लोगों को इस दुनिया से जल्दी ही खत्म कर रहे हैं।
बहुत लोगों को यह कहते सुना है कि जो भी होता है, भगवान अच्छे के लिए ही करते हैं। लेकिन कभी-कभी मैंने कुछ इतना बुरा होते देखा है कि मुझे यह समझ ही नहीं आता कि भगवान के ये करने में आखिर कौन सी अच्छाई हैं। इससे किसी का क्या अच्छा होने वाला है, बल्कि इससे उन लोगों का भरोसा टूटता है जो भगवान पर भरोसा करके बैठे होते हैं कि कोई तो अच्छा इंसान वह भेजेंगे और उसके साथ अच्छा होगा। लेकिन भगवान तो अच्छे इंसान को इस दुनिया से खत्म कर रहे हैं तो कैसे अच्छा होगा?.........धन्यवाद 😒
No comments:
Post a Comment