expr:class='"loading" + data:blog.mobileClass'>

Saturday, January 21, 2023

Some people have a habit. Praising yourself in front of others....कुछ लोगों की आदत होती है। दूसरों के सामने खुद ही अपनी तारीफ करना।

 Friends, we meet many such people in our life who are engaged in proving themselves to be good by praising themselves with their mouth.  Whether the person in front praises him or not, it doesn't matter to him.  He tells himself so well about himself that the person in front gets upset and bored.  And after that he speaks well about him even without wanting to because he thinks he probably wants to hear his praise from me.

I have met many such people in my life. When I used to study in school or college, at that time I used to have some friends who used to praise themselves. There are some people in my relatives too who keep on praising themselves. He doesn't give chance to others. The person in front knows very well whether he is doing good or doing wrong, but he keeps on praising himself in such a way that the person in front cannot speak anything even if he wants to. Seeing and hearing such people, I remember only one proverb, that is, apne muh miyan mithu.

Now I have started studying again and even now whenever I go to class there are some students who keep on praising themselves. They keep trying to make themselves look good. But my belief is that if you are good then there is no need to call yourself good or prove yourself good.

There is no need for good people to prove their goodness, but after some time, seeing them, it is known that this person is really very good. It can do good, there is goodness in it.

But the people who try to be good just for the sake of appearance, they have to tell their goodness themselves. He has to brag himself in front of the people to become good and look good so that he can become good in the eyes of the people. And those who are simple, they also believe his words.

Pretend that goodness is just a guest for a few days. Those who brag themselves, make themselves good by lying about themselves in front of people to make themselves look good, one day their truth comes in front of everyone. And after that, the more he tells himself to be better than himself in front of others, the more he brags about himself, the worse he becomes.

 That's why you should never show yourself good by praising yourself, showing yourself falsely. If you really want to be good by yourself, then try to be good by heart. And at that time you will not need to make yourself good and brag about yourself in front of others, rather people will start considering you good by your behavior and your behavior...........Thank you 😊

दोस्तों हम अपने जीवन में ऐसे बहुत सारे लोगों से मिलते हैं जो अपने मुंह से अपनी तारीफ करके अपने आपको अच्छा साबित करने में अच्छा बनाने में लगे रहते हैं। सामने वाला उनकी तारीफ करें या ना करें, उससे उनको कोई मतलब नहीं होता। वह खुद के बारे में इतना अच्छा खुद से ही बताते हैं कि सामने वाला इंसान परेशान और बोर हो जाता है। और इसके बाद वह ना चाहते हुए भी उसके बारे में अच्छा बोलता है क्योंकि उसको लगता है कि यह शायद अपनी तारीफ मेरे से सुनना चाहता है।

मैं अपने जीवन में ऐसे बहुत से लोगों से मिली हूं। जब मैं स्कूल या कॉलेज में पढ़ती थी तो उस समय मेरे कुछ ऐसे दोस्त हुआ करते थे जो अपनी तारीफ खुद ही किया करते थे। मेरे रिलेटिव में भी कुछ ऐसे लोग हैं जो अपनी तारीफ खुद ही करने में लगे रहते हैं। वह दूसरों को मौका ही नहीं देते। वह अच्छा कर रहे है या गलत कर रहे हैं सामने वाला इंसान अच्छे से जानता है, लेकिन वह अपनी तारीफ करने में कुछ इस तरह लगे रहते है कि सामने वाला इंसानचाह करभी कुछबोलनहीं पाता। ऐसे लोगों को देखकर और सुनकर मुझे बस एक ही कहावत याद आती है, वो ये कि अपने मुंह मियां मिट्ठू।

अभी मैंने फिर से पढ़ाई शुरू की है और अभी भी मैं जब भी क्लास करने जाती हूं तो वहां पर कुछ ऐसे विद्यार्थी हैं जो अपनी तारीफ करने में लगे रहते हैं। अपने आप को अच्छा दिखाने में लगे रहते हैं। लेकिन मेरा मानना यह है कि अगर आप अच्छे है तो आपको खुद अपने आप को अच्छा बोलने या खुद को अच्छा साबित करने की कोई जरूरत नहीं है।

अच्छे लोगों को अपनी अच्छाई साबित करने की कोई जरूरत नहीं होती है बल्कि कुछ समय बीतते बीतते उनको देखकर पता चलने लगता है कि यह इंसान रियली में बहुत अच्छा है। यह अच्छा कर सकता है, इसमें अच्छाई हैं।

लेकिन जो इंसान सिर्फ दिखावे के लिए अच्छा बनने कि कोशिश करते हैं, उन्हें अपनी अच्छाई खुद ही बतानी पड़ती है। उन्हें अच्छा बनने और दिखने के लिए लोगों के सामने खुद ही अपनी बड़ाई करनी पड़ती है ताकि लोगों की नजर में वह अच्छा बन सके। और जो लोग सीधे-साधे होते हैं वो उनकी बातों पर यकीन भी कर लेते हैं।

दिखावे कि अच्छाई बस कुछ दिनों की मेहमान ही होती है। जो लोग अपनी बड़ाई खुद करते हैं, अपने आप को अच्छा दिखाने के लिए लोगों के सामने अपने बारे में झूठ बोल कर अपने आप को अच्छा बनाते हैं, एक दिन उनके सच्चाई सबके सामने आ ही जाती है। और उसके बाद वह जितना दूसरो के सामने अपने आपको खुद से अच्छा बताते है, जितना अपनी बड़ाई करते हैं, उससे कहीं ज्यादा वह बुरा बन जाते हैं।

 इसलिए कभी भी अपनी तारीफ खुद करके, अपना झूठा दिखावा करके अपने आप को अच्छा नहीं बताना चाहिए। अगर आप से सच में अच्छा बनना चाहते हैं तो दिल से अच्छा बनने की कोशिश करें। और उस वक्त आपको अपने आप को अच्छा और दूसरों के सामने खुद की बड़ाई करने की जरूरत नहीं पड़ेगी, बल्कि लोग आपके चाल चलन और आपके व्यवहार से खुद ही आपको अच्छा समझने लगेगें।.........धन्यवाद 😊

Friday, January 13, 2023

A woman is taught to compromise at every stage of life........एक औरत को जिदंगी के हर मोड़ पर समझौता करना सिखाया जाता है।..

 Friends, we compromise at every turn of our life. Compromise in friendship Compromise in love Compromise in relationship Everything has to be compromised.

In today's life nothing is achieved without compromise, neither laughter nor happiness. If you want happiness in your life, then for that also you have to bear some sorrow, only then you get that happiness. I too have made a lot of compromises in my life. Today, at this age, I have come to know how much I have compromised. I had to compromise at every step. We had to compromise with our happiness, with our people, with our hope at every step.

There are many such lucky people in this world who get all their happiness and all their wishes fulfilled without compromising on anything.  But till date I have not met any such person who has said that he did not have to compromise, suffer anything to get something or to get some happiness in life.

I have seen my mother compromise the most in my life. They compromised their desires with their happiness. She used to tell that she was born in eight siblings. She was the eldest of the sisters and in that affair she compromised her childhood due to work, because in the affair of work she did not go to play much, could not have fun like other children. When she reached the age of reading, she studied a little bit and then due to the responsibility of her siblings, she compromised on her studies, because the health of her grandmother was bad, due to which she could not pay much attention to her studies.

My mother got married at the age of studying. When she came to her in-laws house after marriage, she came here as an elder daughter-in-law and being an elder daughter-in-law, many responsibilities were given to her. My mother did not know how to enjoy the new marriage, because she had to fulfill the duty of being the elder daughter-in-law here. They didn't even get time to eat their food. She went on compromising her happiness with her will and she never complained to anyone, because she thought that it was her duty to fulfill the responsibility given to her.

When all three of us sisters were born consecutively, my mother was pressurized to give birth to a son. Although my father never bothered her, he supported her. But I used to hear many things from other people that there should be a son, people used to taunt. No one could see her physical condition, how she was suffering from her body. People just had to get their wishes fulfilled, and my mother used to fulfill their wishes too. With the blessings of God, I also had a brother. In all this, she made a lot of compromises in his life, killed his desires. And when we think and understand these things today, it seems that in reality every woman is great, because along with being a mother, being a daughter-in-law, being a daughter, she performs a lot of duties. Because she is taught to compromise at every turn and she fulfills that compromise considering it as her duty.......Thank you 👩‍🦰

दोस्तों हम अपने जीवन के हर मोड़ पर समझौता करते हैं। दोस्ती में समझौता प्यार में समझौता रिश्ते में समझौता हर चीज में समझौता करना पड़ता है।

आज के जीवन में बिना समझौता के कुछ नहीं मिलता ना हंसी मिलती है ना खुशी मिलती है। अगर आप अपने जीवन में खुशी चाहते हो तो उसके लिए भी आपको कुछ गम सहना पड़ता है तब जाकर वह खुशियां आपको मिलती है। मैंने भी अपने जीवन में बहुत समझौता किया है। आज इस उम्र में आकर मैंने यह जाना कि मैंने कितना समझौता किया है। हर एक कदम पर मुझे समझौता करना पड़ा। अपनी खुशियों के साथ समझौता अपने लोगों के साथ अपनी उम्मीद के साथ हर कदम पर समझौता करना पड़ा।

बहुत से ऐसे किस्मत वाले लोग भी है इस दुनिया में जिन्हे बिना कुछ समझौता किए ही सारी खुशियां सारी इच्छाएं पूरी हो जाती है। लेकिन मैं आज तक ऐसे किसी भी इंसान से नहीं मिली हूं जिसने यह कहा हो कि उसे कुछ पाने के लिए या जीवन में कुछ खुशी पाने के लिए समझौता नहीं करना पड़ा हो, कुछ सहना ना पड़ा।

मैंने अपने जीवन में सबसे ज्यादा अपनी मां को समझौता करते देखा है। उन्होंने अपनी खुशियों से अपनी इच्छाओ से समझौता किया। वह बताती थी कि उनका जन्म आठ भाई बहनों में हुआ था। वो बहन में सबसे बड़ी थी और उस चक्कर में वह काम के कारण अपनी बचपन से समझौता कर बैठी, क्योंकि काम के चक्कर में वह ज्यादा खेलने नहीं जाती थी, दूसरे बच्चो कि तरह मस्ती नहीं कर पाती थी। जब पढ़ने की उम्र हुई तो थोड़ा बहुत उन्होंने पढा और फिर वही भाई बहनों की जिम्मेदारी के कारण पढ़ाई से समझौता कर लिया, क्योंकि नानी की तबीयत खराब रहती थी जिस कारण वह ज्यादा अपनी पढ़ाई पर ध्यान नहीं दे पाती थी।

पढ़ाई करने की उम्र में ही मेरी मां की शादी हो गई। जब शादी के बाद ससुराल आई तो यहां बड़ी बहू बनकर आई और बड़ी बहू होने के नाते इनके पास बहुत सारी जिम्मेदारी दे दी गई। नई नई शादी को किस तरह इंजॉय करते ही मेरी मां को कुछ भी नहीं पता, क्योंकि यहां बड़ी बहू होने का इनको फर्ज निभाना था। इन्हें अपने खाने तक का वक्त नहीं मिलता था। वो अपनी खुशियों अपनी इच्छा से समझौता करती गई और उन्होंने कभी किसी से शिकायत भी नहीं की, क्योंकि वो ये सोचती थी कि जो इन्हें जिम्मेदारी दी गई है उसे पुरा करना उनका फर्ज है।

जब हम तीनों बहनों का जन्म लगातार हुआ तो मेरी मां को बेटा पैदा करने का प्रेशर डाला जाता था। हालांकि मेरे पापा ने उन्हें कभी भी परेशान नहीं किया, उन्होंने साथ ही दिया। लेकिन बाकी लोगो कि तरफ से बहुत सारी बाते सुनने को मिलता था कि बेटा होना चाहिए, लोग ताने भी मारते थे। उनकी शारीरिक हालत कोई नहीं देखता था कि वह किस तरह अपने शरीर से कष्ट कर रही है। लोगों को बस अपनी इच्छा को पूरा करवाना होता था, और मेरी मां उनकी इच्छाओ को पुरा करती भी थी। भगवान के आशीर्वाद से मेरा एक भाई भी हुआ। इन सब चक्कर में उन्होंने अपनी जिंदगी में बहुत समझौता किया, अपनी इच्छाओं को मारा। और जब आज हम इन बातों को सोचते हैं और समझते हैं तो लगता है कि सच में हर औरत महान होती है, क्योंकि वह मां बनने के साथ बहू बनने के साथ बेटी होने के साथ बहुत सारा फर्ज अदा करती है। क्योंकि उसे हर मोड़ पर समझौता करना सिखाया जाता है और वह उस समझौते को अपना फर्ज समझ कर निभाती भी है।........धन्यवाद 🙍‍♀️

Tuesday, January 3, 2023

It is said that even a leaf does not move without God's will, so does God's will happen even when something bad happens?...कहते हैं भगवान की मर्जी के बिना एक पत्ता भी नहीं हिलता तो क्या कुछ बुरा होने में भी भगवान की मर्जी होती है?..

Friends, sometimes such an incident happens in our life, after which we neither believe in God nor in things like magic.  We are broken from within.  And all these things just seem like a lie and an illusion to us.

I am saying all these things because some such things have happened with me a few days ago, after which I am not able to believe in God and things like magic happening, prayers. I can't believe even if I want to.

It so happened that I had an uncle who met with an accident a month and a half ago and was admitted in the hospital for a month and a half. He had undergone a brain operation due to which the doctor said that it would take some time for him to regain consciousness, so everyone was praying for him. Were sitting trusting in God. He was a very good person, so many people prayed for him, many people expected from God that some miracle would happen, but in the end nothing would happen. Finally after a month and a half he died. And since then I lost all faith in God, prayers and magic. Because many people had prayed for him at that time.

Hearing the news of his death, I was very broken, very upset. I could not understand how this could be true. Many people were praying for him. I was just thinking that if there was a God in this world, he would not listen to one or two people, but many people were praying for him. Would have definitely listened to one of them. But if there was God then he would have listened. From that day I lost my faith in God.

It is said that not even a leaf moves in this world without God's permission, so was God's will in his death.

Now it seems that there is no place for good people in this world. Because people who are doing wrong, doing bad, nothing bad happens to them. They get more encouragement. The rest of the people who are good, support people in bad times, do good deeds, God kills them quickly on some pretext or the other. And if it is said that all this is happening without the will of God, then God is promoting the sinners and destroying the good people from this world soon.

I have heard many people say that whatever happens, God does it for the good. But sometimes I have seen something so bad that I do not understand what is the goodness of God in doing this. What good is this going to do to anyone, rather it breaks the faith of those who are sitting trusting in God that he will send some good person and will be good with him. But God is eliminating a good person from this world, so how would it be good?.........Thank you 

दोस्तों कभी कभी हमारी जिंदगी में कुछ ऐसी घटना हो जाती है जिसके बाद ना तो हमें भगवान पर विश्वास होता है और ना ही कुछ जादू होने वाली जैसी चीजों पर। हम अपने अंदर से टूट चुके होते हैं। और ये सब चीजें बस हमें एक झूठ और भ्रम लगती हैं।

मैं यह सब बातें इसलिए कह रही हूं कि कुछ दिन पहले मेरे साथ कुछ ऐसी चीजें हुई है जिसके बाद से मुझे भगवान पर और कुछ जादू होने वाली जैसी चीजों पर, दुआ पर यकीन ही नहीं हो पा रहा। मैं चाह कर भी यकीन नहीं कर पा रही हूं।

हुआ यह कि मेरे एक चाचा जी थे, जिनका डेढ़ महीने पहले एक्सीडेंट हो गया था और वह डेढ़ महीने तक हॉस्पिटल में भर्ती रहे। उनका ब्रेन का ऑपरेशन हुआ था जिसके कारण डाक्टर ने कहा कि उन्हें होश आने में कुछ समय लगेगा, तो सब लोग उनके लिए दुआ कर रहे थे। भगवान पर भरोसा करके बैठे थे। वह बहुत अच्छे इंसान थे, इसलिए उनके लिए बहुत लोगों ने दुआ की, बहुत लोगों को भगवान से उम्मीद थी कि कोई चमत्कार होगा, लेकिन अंत में कुछ नहीं होगा। अंत में डेढ़ महीने होने के बाद उनकी मौत हो गई। और उसके बाद से मुझे भगवान, दुआ और जादू होने वाली चीजों पर यकीन ही खत्म हो गया। क्योंकि उस समय उनके लिए बहुत लोगों ने दुआ किया था।

उनकी मौत की खबर सुनकर मैं बहुत टूट गई थी, बहुत परेशान हो गई थी। मुझे समझ नहीं आ रहा था कि यह सच कैसे हो सकता है। उनके लिए तो बहुत सारे लोग दुआ कर रहे थे। मैं बस यही सोच रही थी कि अगर इस दुनिया में भगवान होते तो वह एक दो लोगों की नहीं सुनते, लेकिन उनके लिए तो बहुत सारे लोग दुआ मांग रहे थे। उनमें से किसी एक की तो जरूर सुनते। लेकिन अगर भगवान होते तब तो सुनते। उस दिन से मेरा भगवान पर से विश्वास ही खत्म हो गया।

कहते हैं कि इस दुनिया में भगवान के इजाजत के बिना एक पत्ता भी नहीं हिलता, तो क्या उनकी मौत होने में भगवान कि ही मजी॔ थी।

अब तो ऐसा लगता है कि इस दुनिया में अच्छे लोगों के लिए कोई जगह ही नहीं है। क्योंकि जो लोग गलत है, बुरा कर रहे हैं, उनके साथ कुछ बुरा नहीं होता। उन्हें तो और बढ़ावा मिलता है। बाकी जो लोग अच्छे हैं, लोगों का बुरे वक्त में साथ देते हैं, अच्छाई करते हैं उन्हें भगवान किसी ना किसी बहाने से जल्दी से उन्हें मौत दे देता है। और अगर कहा जाए तो यह सब भगवान की मर्जी के बिना हो रहा है तो भगवान ही पापियों को बढ़ावा दे रहे हैं और अच्छे लोगों को इस दुनिया से जल्दी ही खत्म कर रहे हैं।

बहुत लोगों को यह कहते सुना है कि जो भी होता है, भगवान अच्छे के लिए ही करते हैं। लेकिन कभी-कभी मैंने कुछ इतना बुरा होते देखा है कि मुझे यह समझ ही नहीं आता कि भगवान के ये करने में आखिर कौन सी अच्छाई हैं। इससे किसी का क्या अच्छा होने वाला है, बल्कि इससे उन लोगों का भरोसा टूटता है जो भगवान पर भरोसा करके बैठे होते हैं कि कोई तो अच्छा इंसान वह भेजेंगे और उसके साथ अच्छा होगा। लेकिन भगवान तो अच्छे इंसान को इस दुनिया से खत्म कर रहे हैं तो कैसे अच्छा होगा?.........धन्यवाद 😒