expr:class='"loading" + data:blog.mobileClass'>

Friday, December 31, 2021

Seeing him for the first time felt very strange.........उन्हें पहली बार देखकर बहुत अजीब महसूस हुआ था।

 Friends, I did not know at all that day that where I am

 going, my life is going to be connected with the

 person whom I am going to meet.  I was oblivious to

 this, just to get my friend to meet her boyfriend, I left

 my class and went to the restaurant.

When my friend and I went to the restaurant, I had to

 wait there for almost half an hour.  I was getting very

 angry.  I told my friend that look, you stay here, I am

 leaving.  I have class too, I have to attend class, but

 because of his oath and because of his being alone,

 I could not come leaving him alone, due to which I

 had to wait.  After half an hour two people come

 together.  One of the boys who was tall and smart,

 seeing whom the anger had ended a bit, but it did

 not mean that I had fallen in love.

After both of them came, I showed a little anger at

 both of them.  My friend could not get angry

 because she was about to meet her boyfriend, so

 she was not angry.  But when I got angry, I got angry

 a little bit.

After that we all sat at a table, my friend and her

 boyfriend one side and me and my friend's

 boyfriend's friend one side, my friend got busy

 talking with her boyfriend and then both of us fell

 alone, due to which  We both started talking slowly. 

 He too had never met any girl like this and I had

 never met any boy like this, so I also felt a bit strange.

For about an hour, we sat together in the restaurant

 and talked.  After that those people left for their

 homes and we were also late, due to which we also

 left for home, so our first meeting was like this.

I have never been so shy with a guy as I was shy

 after meeting him.  I was feeling very strange.  It

 seemed that something was ours, but still at that

 time we were not able to talk much because it was

 our first meeting, and when I saw him I liked him

 very much because first he was tall and  I like tall

 boys very much and were smart from above, used to

 ride bikes too, so I liked it, but at that time there was

 no talk of falling in love.

This is my first meeting, to know further things you

 will have to join my blog, so follow us, comment and

 give lots of love...........  Thank you!😊

🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂

दोस्तों उस दिन मुझे बिल्कुल नहीं पता था कि मैं जहां जा रही हूं, मैं

 जिनसे मिलने जा रही हूं उस इंसान से मेरी जिंदगी जुड़ने वाली है। मैं

 इस बात से बेखबर बस अपने दोस्त को उसके बॉयफ्रेंड से मुलाकात

 करवाने के लिए मैं अपनी क्लास छोड़कर रेस्टोरेंट गई थी।

जब मैं और मेरी दोस्त रेस्टोरेंट गई तो मुझे लगभग वहां आधे घंटे तक

 वेट करना पड़ा। मैं बहुत गुस्सा हो रही थी। मैं अपने दोस्त को बोली

 कि देखो तुम यहीं पर रहो, मैं जा रही हूं। मेरा क्लास भी है, मुझे

 क्लास अटेंड करना है, लेकिन उसकी कसम की वजह से और उसके

 अकेले होने की वजह से उसे अकेले छोड़कर मैं नहीं आ सकती थी,

 जिसके कारण मुझे इंतजार करना पड़ा। आधे घंटे बाद दो लोग एक

 साथ आते हैं। उसमें से एक लड़का जो लंबा और स्मार्ट जिसे देख कर

 गुस्सा थोड़ा खत्म हो  गया था, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि मुझे

  प्यार हो गया था।

उन दोनों के आने के बाद मैंने उन दोनों पर थोड़ा सा गुस्सा दिखाया।

 मेरी दोस्त तो गुस्सा कर नहीं सकती थी क्योंकि वह तो अपने

 बॉयफ्रेंड से मिलने वाली थी तो उसे तो गुस्सा आ नहीं रहा था। लेकिन

 मुझे गुस्सा आया तो मैंने थोड़ा बहुत गुस्सा किया।

उसके बाद हम चारो एक टेबल पर बैठे, मेरी दोस्त और उसका

 ब्याफ्रेंड एक साइड और मैं और मेरी दोस्त के ब्याफ्रेंड के दोस्त एक

 साइड, मेरी दोस्त अपने बॉयफ्रेंड के साथ बातें करने में बिजी हो गई

 और फिर हम दोनों अकेले पड़ गए, जिस कारण हम दोनों ने धीरे धीरे

 बात करना स्टार्ट कर दिया। वो भी कभी किसी लड़की से इस तरह

 मिले नहीं थे और मैं भी कभी इस तरह किसी लड़के से नहीं मिली थी,

 तो मुझे भी कुछ अजीब लग रहा था।

लगभग 1 घंटे तक हमलोग रेस्टोरेंट में साथ बैठे और बातें की। उसके

 बाद वो लोग अपने घर निकल लिए और हमलोगों को भी लेट हो गया

 था, जिस कारण हम लोग भी घर के लिए निकल गए थे, तो कुछ इस

 तरह से रही थी हमारी पहली मुलाकात।

मैं कभी भी किसी लड़के से इतना नहीं शरमाती थी जितना मैं इनसे

 मिलने के बाद शरमाई थी। मुझे बहुत अजीब महसूस हो रहा था।

 ऐसा लग रहा था कुछ तो अपना है, लेकिन फिर भी उस समय हम

 लोग ज्यादा कुछ बातें नहीं कर पाए थे क्योंकि ये हमारी पहली

 मुलाकात थी, और जब मैंने उन्हें देखा था तो वह मुझे बहुत पसंद

 आए थे क्योंकि एक तो वह लंबे थे और मुझे लंबे लड़के बहुत पसंद है

 और ऊपर से स्मार्ट भी थे बाइक भी चलाते थे, तो मुझे अच्छे लगे थे,

 लेकिन उस समय प्यार होने वाली कोई बात नहीं हुई थी।

यह तो हो गई मेरी पहली मुलाकात की बात, आगे की बातें जाने के

 लिए आपको मारे ब्लॉग से जुड़ना पड़ेगा,इसलिए हमे फॉलो कीजिए,

 कमेंट कीजिए एंड ढेर सारा प्यार दीजिए।......... धन्यवाद!😊

Wednesday, December 29, 2021

That unknown became the identity of my life......... वो अनजान मेरी जिंदगी की पहचान बन गया।

 When all this happened to me, I started having little

 faith in my luck.  I started believing that yes there is

 such a thing as luck and God does all this, because

 calling an unknown person and getting associated

 with the same unknown person whole life.  Surely

 this is God's game.  Let me tell you more about my

 love life.

When I called the boy at the behest of my friend, a

 voice came from there.  Hello" I felt very strange

 after hearing his voice. Then I said that I am calling

 your friend's girlfriend's friend, he said, I said you can

 talk to your friend and tell why he is not my friend's

 phone  Then he asked my name, that day I told him

 my name without thinking anything.

This is how we talked for the first time and I told him

 before hanging up that you will not call this number

 again, because it is my home number, so he said

 'No, I will.  After that I was very scared.  After going

 home, I was always afraid that he might call me. 

 And if my didi or my mother or anyone else receives

 that call, then people will think very wrong about me,

 I was very scared.  But I liked the fact that he never

 called without my speaking.

This was my first time talking to him and I was

 completely unaware that my life was going to be

 associated with the stranger I was talking to.  My life

 is going to be recognized by that unknown.

About 1 week after talking that day my friend said

 that her boyfriend is going to visit her and their

 friends are going to come along with her, so you also

 walk with me, I said no 'I can't go, and  At that time

 my biology class was about to start.  I never used to

 leave biology class, so I said no, my class is about to

 start, I will not leave the class and go anywhere. 

 Then she insisted and made me swear again, so for

 the first time I skipped my biology class and went to

 a restaurant with her to meet her boyfriend.

What happened after that, I will tell you in the next

 blog, so for this you join our blog, follow us,

 comment and give lots of love........  Thank you!😊

🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸

ये सब जब मेरे साथ हुआ तो मुझे अपने किस्मत पर थोड़ा-थोड़ा

 यकीन होने लगा। मैं यह मानने लगी कि हां किस्मत नाम की भी कोई

 चीज होती है और भगवान ही यह सब कुछ करता है, क्योंकि एक

 अनजान को काॅल करना और उसी अनजान के साथ पूरी लाइफ जुड़

 जाना। जरूर यह भगवान का ही गेम होता है। चलिए मैं आगे अपनी

 लव लाइफ के बारे में बताती हूं।

जब मैंने अपनी दोस्त के कहने पर उस लड़के को कॉल किया, तो

 उधर से एक आवाज आई। हेलो" उनकी आवाज सुनकर मुझे बहुत

 अजीब सा महसूस हुआ। फिर मैंने कहा कि मैं आपकी दोस्त की

 गर्लफ्रेंड की दोस्त बोल रही हूं, उन्होंने कहा बोलिए, मैने कहा आप

 अपने दोस्त से बात करके बता सकते हैं कि वह मेरे दोस्त का फोन

 क्यों नहीं उठा रहे हैं। फिर उन्होंने मेरा नाम पुछा, उस दिन मैंने बिना

 कुछ सोचे समझे उन्हें अपना नाम बता दिया.

इस तरह हमारी पहली बार बात हुई और मैंने फोन रखने से पहले

 उनको कहा कि आप इस नंबर पर दोबारा कॉल मत कीजिएगा,

 क्योंकि यह मेरे घर का नंबर है तो उन्होंने कहा' नहीं मैं करूंगा। इसके

 बाद मैं बहुत डर गई थी। मुझे घर जाने के बाद हमेशा यह डर लग

 रहा था कि कहीं वह मुझे फोन ना कर दे। और अगर मेरी दीदी या

 मेरी मम्मी या फिर कोई और उस काॅल को रिसिव कर लिया तो फिर

 मेरे बारे में लोग बहुत गलत सोचेंगे, मुझे बहुत डर लग रहा था।

 लेकिन यह बात मुझे बहुत अच्छी लगी कि उन्होंने बिना मेरे बोले

 कभी कॉल नहीं किया।

यह मेरी पहली बार उनसे बात हुई थी और मैं इस बात से बिल्कुल

 अनजान थी कि मैं जिस अनजान से बात कर रही हूं उस अनजान के

 साथ मेरी जिंदगी जुड़ने वाली है। उस अनजान से मेरी जिंदगी की

 पहचान होने वाली है।

उस दिन बात करने के लगभग 1 सप्ताह बाद मेरी दोस्त ने कहा कि

 उसका बॉयफ्रेंड उससे मिलने आने वाला है और साथ में उनके दोस्त

 भी आने वाले हैं, तो तुम भी मेरे साथ चलना, मैंने कहा कि नहीं' मैं

 नहीं जा सकती हूं, और उस समय मेरी बायोलॉजी कि क्लास शुरू

 होने वाली थी। मैं बायोलॉजी की क्लास कभी भी नहीं छोड़ती थी, तो

 मैंने कहा नहीं मेरी क्लास शुरू होने वाली है, मैं क्लास छोड़कर कहीं

 नहीं जाऊंगी। फिर वह जिद करने लगी और उसने मुझे फिर से

 अपनी कसम दे दी, तो पहली बार मैंने अपना बायोलॉजी क्लास

 छोड़ा और उसके बॉयफ्रेंड से उसे मिलाने के लिए उसके साथ एक

 रेस्टोरेंट में गयी।

उसके बाद क्या हुआ, यह मैं आपको अगले ब्लॉग में बताऊंगी, तो

 इसके लिए आप हमारे ब्लॉग से जुड़िए, हमें फॉलो कीजिए, कमेंट

 कीजिए और ढेर सारा प्यार दीजिए।........... धन्यवाद!😊


Tuesday, December 28, 2021

It was the first time I spoke to an unknown boy for the sake of my friend........मैंने अपनी दोस्त के खातिर किसी अनजान लड़के से पहली बार बात की थी।

 Friends, from today I am writing those things of my

 life in this blog, which changed my life.  These things

 are very long, so it cannot be completed in one blog,

 so you must read my blog even further, then my true

 story of life will be understood, so let's start.

These things are from the time when I used to study

 in class XII.  I used to have a friend at that time.  She

 was my friend from my 5th class and she was with

 me in 12th as well, because she also studied in the

 same college.

My friend was known by my whole family and my

 friend's whole family knew me too.  This part of my

 life, which started this part, is related to that, but it

 has a special role in it.  That's why my mother still

 says that because of that my daughter got spoiled,😊 it was a joke.

After studying together in college, our friendship

 became very deep.  We didn't hide anything from

 each other.  They used to share every little thing and

 the biggest thing with each other.  At that time she

 was very good, she did not have any selfishness in

 her mind.  She also used to share everything with me.

None of my friend's work would have been done

 without me, where she felt something was wrong,

 would put me in the front, and I also loved helping

 her.  I used to love him very much.

One such day both of us were sitting together and he

 told me something about himself.  She said that she

 is in love with a boy.  She also talks to him on the

 phone but there has been a fight for 2 days and he is

 not picking up his phone, then he said that the boy's

 friend's phone number is with him, then you call his

 friend and ask him to call  Why am I not picking it up,

 then I said that I have not talked to any unrecognized

 boy till date, then how should I talk to him, and why

 should I talk to him, you can also do it.  Then as I

 told where she found something wrong, she used to

 make me stand in front.  She started requesting me

 that you will talk, I swear to you.  Then finally that

 day I called up his friend's friend.  That day, for the

 first time, I spoke to an unknown boy.

Back then, I used to have a keypad phone that was

 gifted to me by my sister.  Didi had gifted me that

 phone after her marriage and I did not have that

 mobile number to anyone except my family and my

 friends, so I was very scared to call any unknown

 person from that mobile, but my  For friend's sake, I

 called up that boy's friend.  

     What happened next, Iwill tell you in the next blog,

 then you join our blog,follow us, comment a lot and

 give a lot of love........  Thank you.😊

💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐

दोस्तों आज से मैं इस ब्लॉग में अपने जीवन की वह बातें लिख रही हूं,

 जिसने मेरी जिंदगी ही बदल दी। यह बातें बहुत लंबी है, इसलिए एक

 ब्लॉग में पूरी नहीं हो सकती, तो इसलिए आप आगे भी मेरे ब्लॉग को

 जरूर पढ़ियेगा, तब मेरी जीवन की सच्ची कहानी समझ में आएगी,

 तो चलिए शुरू करते हैं।

यह बातें उस समय की है जब मैं बारहवीं में पढ़ती थी। उस समय मेरी

 एक फ्रेंड हुआ करती थी। वह मेरी 5 क्लास से ही मेरी दोस्त थी और

 12वीं में भी वह मेरी साथ थी, क्योंकि वह भी उसी कॉलेज में पढ़ती थी.

मेर दोस्त को मेरा पूरा परिवार जानता था और मुझे भी मेरी दोस्त का

 पूरा परिवार जानता था। मेरी जो जीवन की यह कहानी यह पार्ट जो

 शुरू हुआ वो उस से ही जुड़ा हुआ है बल्कि उसमें उसका खास रोल

 है। तभी तो मेरी मम्मी आज भी कहती है कि उसी के कारण मेरी बेटी

 बिगड़ गई,😊ये मजाक था।

कॉलेज में एक साथ पढ़ने के बाद हम दोनों की दोस्ती बहुत गहरी हो

 गई थी। हम दोनों एक दूसरे से कुछ भी नहीं छुपाते थे। हर छोटी से

 छोटी और बड़ी से बड़ी बात एक दूसरे से शेयर किया करते थे। उस

 टाइम वह बहुत अच्छी थी उसके मन में बिलकुल भी स्वार्थ नही था।

 वह भी मुझसे हर चीजें शेयर कर करती थी।

मेरी दोस्त का कोई भी काम मेरे बगैर हुआ ही नहीं करता था, जहां

 उसे कुछ गड़बड़ लगती थी, मुझे आगे खड़ा कर देती थी और मुझे भी

 उसकी मदद करने में बहुत अच्छा लगता था। मैं उसे बहुत मानती थी

 बहुत ज्यादा।

ऐसे ही दिन हम दोनों साथ बैठे हुए थे और उसने मुझे अपने बारे में

 कुछ बताया। उसने बोला कि वह एक लड़के से प्यार करती है। उससे

 फोन पर बात भी करती है पर 2 दिन से झगड़ा हो रखा है और वह

 उसका फोन नहीं उठा रहा है, फिर उसने कहा कि उस लड़के का

 दोस्त का फोन नंबर उसके पास है, तो तुम उसके दोस्त को फोन

 करके पूछो कि वो फोन क्यों नहीं उठा रहा, तब मैंने बोला कि मैंने

 आज तक किसी भी बिना पहचान वाले लड़के से बातें नहीं की है, तो

 फिर मैं उससे कैसे बात करु, और मैं ही क्यों करूं उससे बात, तुम भी

 कर सकती हो. तो फिर जैसा कि मैंने बताया जहां उसे कुछ गड़बड़

 लगती थी तो वह मुझे आगे खड़ा कर देती थी. वह मुझसे रिक्वेस्ट

 करने लगी की तुम बात करोगी, तुम्हें मेरी कसम। तो फिर आखिरकार

 उस दिन मैंने उसके ब्याफ्रेडं के दोस्त को फोन लगाया। उस दिन

 पहली बार मैंने किसी बिना जान पहचान वाले लड़के से बात की.

उस समय पर मेरे पास एक कीपैड वाला फोन हुआ करता था जो मेरी

 दीदी ने मुझे गिफ्ट किया था। दीदी ने अपनी शादी के बाद मुझे वह

 फोन गिफ्ट की थी और उस मोबाइल का नंबर अपने परिवार वाले

 और अपने दोस्तों के अलावा मैंने किसी को नहीं थी, तो इसलिए उस

 मोबाइल से किसी अंजान को काॅल करने में बहुत डर लग रहा था,

 लेकिन अपने दोस्त की खातिर मैंने उस लड़के के दोस्त को फोन

 लगाया। 

इसके बाद आगे क्या हुआ वो मैं आपको अगले ब्लॉग में बताऊंगी, तो

 आप हमारे ब्लॉग से जुड़ीए, हमें फॉलो कीजिए, ढेर सारा कमेंट

 कीजिए और ढेर सारा प्यार दीजिए।.......  धन्यवाद।😊


Monday, December 27, 2021

Not only this, Papa used to scold..........यूं ही नहीं पापा डांटा करते थे।

 Friends, every parent takes great care of his child,

 worries about him, but sometimes we do not

 understand these things.  Especially when we are in

 teen age, then at that time we feel that why our

 parents forbid us for everything, do not let us go

 anywhere, we are not able to live our life on our own

 free will.  We think wrong about our parents.  But

 never understand what they feel inside.  How much

 they are worried about us, only then they stop us for

 some things.  The same thing happened to me when

 I was a teenager.

When I was in class VIII, my height had become very

 tall from that time.  I was the tallest girl in the class

 and I was a little fat too and my father used to worry

 too much about me.  Used to think too much and I

 was not allowed to go anywhere.  I could not go

 anywhere with friends and if I was taken for a walk

 from school, he would not let me go, he would not

 let me go anywhere alone, nor would he leave me in

 the trust of anyone else,  If I had to go somewhere,

 either mother or father would have definitely

 accompanied me.  I felt very bad at that time.  It

 used to be that my parents don't care about me, they

 don't let me go anywhere, they don't love me, my life

 is nothing according to my wish.  I thought so

 wrong.  But I understand all these things now that

 why he used to speak and why he did not let us go

 anywhere alone, why he used to stop for something.

Once it was my friend's birthday and he invited me.

 She just lived in the adjoining village. That day papa

 had gone to office so i thought i take permission

 from mommy and i will go home before papa

 comes,when i told mommy she said ok go but come

 early and i left It was too late for me to go to my

 friend's house, by then Papa had come from office

 and after coming, as soon as he came to know that I

 am not at home, I have gone to my friend's place, so

 Papa drank without eating anything. Reached my

 friend's place, he didn't give me a word there. I came

 home with him. I was scared too. When I came to

 know that my father has come to pick me up, I was

 scared at that. After coming home, he scolded me a

 lot that day and said that when I had to go, I would

 have told me, I would have taken you with me, the

 time is very bad, what will we do if something

 happens and he also cried while scolding. That day I

 realized that my father cares for me a lot, he loves

 me very much. Because of me mother also had to

 listen to scolding.

At the age of 12, 13, I used to look a bit older

 because of my height and my weight, which my

 father used to worry more about.  They used to think

 that the time is so bad, what will they do if

 something happens.  I could not understand these

 things at that time, but when I got married, I saw

 something, I understood that Papa's worry was not

 useless, Papa's scolding was not useless, Papa who

 used to get angry with me is not wrong.  We used to

 do it, only we could not understand them.  Every

 parent loves their children and scolds them only

 after thinking something and sometimes refuses for

 something after thinking something.  Children

 should also understand these things.

This was our blog today, so like this, to know the next

 story, join our blog, follow us, give a lot of love............  Thank you!😊

🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷

दोस्तों हर मां बाप अपने बच्चे का बहुत ध्यान रखते हैं, उसकी चिंता

 करते हैं, फिक्र करते हैं लेकिन कभी-कभी हम इन चीजों को समझ

 नहीं पाते हैं। खासतौर पर जब हम टीनएज में होते हैं तो उस टाइम

 हमें लगता है कि हमारे मां-बाप हमें हर चीज के लिए मना क्यों करते

 हैं, हमें कहीं जाने नहीं देते, हम अपनी लाइफ अपनी मर्जी से नहीं जी

 पाते। हम अपने मां बाप के बारे में गलत सोच लेते हैं। लेकिन यह

 कभी नहीं समझते कि उन्हें अंदर से क्या महसूस होता है। वह हमारे

 लिए कितने चिंतित होते हैं, तभी हमें कुछ कुछ चीजों के लिए रोक-

टोक करते हैं। ऐसा ही कुछ मेरे साथ भी हुआ था जब मैं टीनएज में

 थी।

जब मैं आठवीं क्लास में पढ़ती थी, उसी समय से मेरी हाइट बहुत

 लंबी हो चुकी थी। मैं क्लास में सबसे लंबी लड़की थी और मैं थोड़ी

 सी मोटी भी थी और इसे लेकर मेरे पापा कुछ ज्यादा ही मेरे लिए

 चिंतित होते थे। बहुत ज्यादा सोचते थे और मुझे कहीं आने जाने नहीं

 दिया जाता था। मैं सहेलियों के साथ कही भी घूमने नहीं जा सकती

 थी और अगर स्कूल से भी कहीं घुमाने ले जाया जाता तो मुझे नहीं

 जाने देते थे, वह कहीं भी मुझे अकेले नहीं जाने देते थे,और ना ही

 किसी दूसरे के भरोसे मुझे छोड़ते थे, मुझे अगर कही जाना होता तो

 माँ या पापा दोनों में से कोई ना कोई मेरे साथ जरूर होते थे. उस

 समय मुझे बहुत बुरा लगता था। ऐसा लगता थाकि मेरे माँ पापा को

 मेरी फिक्र नहीं है, वह मुझे कहीं जाने नहीं देते, मुझे प्यार नहीं करते,

 मेरी लाइफ मेरी मर्जी से कुछ भी नहीं है। मैं बहुत गलत सोचती थी।

 लेकिन इन सब बातों को मैं अब समझती हूं कि वह क्यों बोलते थे

 और क्यों हमें कहीं अकेले नहीं जाने देते थे, क्यों किसी चीज के लिए

 रोकते थे.

एक बार मेरी एक फ्रेंड का बर्थडे था और उसने मुझे इनवाइट किया

 था। वह बस बगल वाले गांव में ही रहती थी. उस दिन पापा ऑफिस

 गए हुए थे तो मैंने सोचा कि मैं मम्मी से जाने की परमिशन ले लेती हूं

 और पापा के आने से पहले मैं घर चली आऊंगी, जब मैंने मम्मी से

 बोला तो उन्होंने बोला ठीक है जाओ लेकिन जल्दी चली आना और

 मैं चली गई,  मुझे अपनी दोस्त के घर गए बहुत देर हो गया था, तब

 तक पापा ऑफिस से आ चुके थे और आने के बाद उनको जैसे ही

 पता चला कि मैं घर पर नहीं हूं, अपने दोस्त के यहां गई हूं, तो पापा

 बिना कुछ खाए पिए मेरे दोस्त के यहां पहुँच गए, उन्होंने मुझे वहां पर

 एक शब्द नहीं डाटां। मैं उनके साथ घर पर आ गई। मुझे भी बहुत डर

 लगा। जब मुझे पता चला कि मुझे पापा मुझे लेने आए हैं तो मैं वही

 पर डर गई थी. घर आने के बाद उस दिन उन्होंने मुझे बहुत डांटा और

 कहा कि जब जाना ही था तो मुझसे बोलती, मैं तुमको साथ लेकर

 चलता, जमाना बहुत खराब है, अगर कुछ हो जाएगा तो हम क्या

 करेंगे और डाटते डाटते वह भी रो पड़े। उस दिन मुझे एहसास हुआ

 कि मेरे पापा को मेरी बहुत फिक्र है, वह मुझसे बहुत प्यार करते हैं।

 मेरे कारण माँ को भी डांट सुनना पडा़।

मैं 12, 13 साल की उम्र में ही अपनी हाइट और अपनी वेट के कारण

 कुछ ज्यादा बड़ी दिखती थी जिसे लेकर पापा को ज्यादा चिंता होती

 थी। उन्हें लगता था कि जमाना इतना खराब है, कुछ हो जाएगा तो

 क्या करेंगे. इन चीजों को मैं उस समय नहीं समझ पाती थी लेकिन

 जब मेरी शादी हुई, मैंने कुछ देखा तो मुझे समझ में आया कि पापा

 की चिंता बेकार नहीं थी, पापा की डांट बेकार नहीं होती थी, पापा जो

 मुझ पर गुस्सा करते थे वह गलत नहीं करते थे, बस हम ही उनको

 नहीं समझ पाते थे। हर मां बाप अपने बच्चों से प्यार करते हैं और

 कुछ सोचकर ही उन्हें डांटते हैं और कुछ सोच कर कभी कभी किसी

 चीज के लिए मना करते हैं। इन बातों को बच्चों को भी समझने

 चाहिए।

यह था हमारा आज का ब्लॉग, तो इसी तरह आगे की कहानी जानने

 के लिए हमारे ब्लॉग से जुडी़ए, हमें फॉलो कीजिए, ढेर सारा प्यार दीजिए।............... धन्यवाद!😊

Friday, December 24, 2021

We did not let our mother's trust be broken.....हमने अपनी मां के विश्वास को टूटने नहीं दिया।.

 It is about those days when after passing my tenth

 examination, I had to get admission in the eleventh

 standard.

My father did not want my daughters to study further

 after completing 10th standard.  That's why didi had

 already left her studies after passing 10th standard,

 and then when the time came for my admission in

 eleventh, her marriage was fixed and her in-laws

 demanded that my didi should pursue further

 studies.  But at that time there was not even enough

 money in the house that our parents could continue

 our further studies, but at that time due to the

 insistence of the mother and the hard work of the

 mother, we started further studies.  My mother

 mortgaged her jewelry and got us admitted in the

 college.  I can never forget this day in my life.

On the day my and my elder sister were to be

 admitted, our father was at home on that day, but

 despite the father's stay, our mother went to our

 college with us and got us admitted.  Because papa

 was a little angry, because he did not want us to

 study further, but mother got us admitted in college

 without worrying about anyone.

Another incident happened in my life that day, when

 everyone came to know that I am going to get

 admission in 11th class, then all the people who

 knew me said that you should not take maths in your

 subject, because I am in 10th class.  I had failed in

 mathematics in my examination, I had crosses in my

 mathematics, due to which I failed.

But I didn't listen to anyone that day and I took maths

 as my subject, because I felt that if I run away from

 that thing once because of failure, then I will never

 be able to move forward in my life,  And there will

 always be fear in my mind for that thing.  If I lose

 with something in life, I will never be able to try to

 win again, so I did not worry about people's talk, I

 took maths in my subject, and when I got my 11th

 final exam I was very happy, because  I passed with

 very good marks in maths.  I felt that if I had obeyed

 people today, I might have lost confidence in

 myself.  But I believed in myself, so I did this thing.

Even after the 12th final exam, I passed with very

 good marks in maths and I felt very proud of myself

 after seeing this.  My mother was also overjoyed

 because both my sister and I had passed.  Didi's

 subject was different, but she also passed with good

 marks.  My mother's hard work had paid off and we

 also felt very good that we did not let our mother's

 hard work go in vain, did not break her faith.  My

 father was also very happy that day.

Friends, I just want to say to you that if you ever lose

 from anything in life, then never run away from it, but

 face that thing again and again, until you win from it

 and  The second thing is that whenever your parents

 believe in you, then you should never let their trust

 break.  So this was our blog today, next story now in

 the next blog………..Thank you😊

🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂

बात उन दिनों की है जब मेरे दशवी की परिक्षा पास करने के बाद मेरा

 एडमिशन ग्यारहवीं में करवाना था।

मेरे पापा नहीं चाहते थे कि मेरी बेटियां दसवीं करने के बाद आगे की

 पढ़ाई करें। इसलिए दीदी भी बहुत पहले ही दसवीं पास करके पढ़ाई

 छोड़ चुकी थी, और फिर जब मेरे ग्यारहवीं में एडमिशन का समय

 आया तब उनकी शादी तय हो गई थी और उनके ससुराल वालों की

 यह मांग थी कि मेरी दीदी आगे की पढ़ाई करें. लेकिन उस समय घर

 में इतने पैसे भी नहीं थे कि हमारे माँ पापा हम लोगों की आगे की

 पढ़ाई जारी कर सके, लेकिन उस समय मम्मी की जिद और मम्मी की

 मेहनत के कारण हम लोगों की आगे की पढ़ाई शुरू हुई । मेरे मम्मी ने

 अपने गहने गिरवी रखा और हम लोगों का एडमिशन कॉलेज में

 करवाया। यह दिन मैं अपने जीवन में कभी नहीं भुल सकती।

जिस दिन मेरी और मेरी बड़ी बहन का एडमिशन होना था, उस दिन

 हमारे पापा घर पर ही थे लेकिन पापा के रहते हुए भी हमारे साथ

 हमारी मम्मी हमारे कॉलेज गई और हम लोग का एडमिशन कराया.

 क्योंकि पापा थोड़ा सा नाराज थे, क्योंकि वह नहीं चाहते थे कि हम

 लोग आगे पढ़े, लेकिन मम्मी ने बिना किसी कि फिक्र किए हमलोगों

 का एडमिशन कालेज में करवाया।

उस दिन एक और वाक्या मेरे जीवन में हुआ था, जब सब लोगों को

 पता चला था कि मैं ग्यारहवीं में एडमिशन कराने वाली हूं, तो मुझे

 जितने भी लोग भी जानते थे उन्होंने कहा था कि तुम अपने विषय में

 गणित मत लेना, क्योंकि मैं दसवीं की परिक्षा में गणित में ही फेल हो

 गई थी, मेरे गणित में क्रॉस लगे थे, जिसके कारण मैं फेल हो गई थी।

लेकिन मैंने उस दिन किसी की बात नहीं सुनी और मैंने अपने विषय में

 गणित लिया, क्योंकि मुझे लगा कि एक बार फेल होने के कारण अगर

 मैं हमेशा के लिए उस चीज से दूर भागुंगी तो फिर मैं अपने जीवन में

 कभी भी आगे नहीं बढ़ पाऊंगी, और उस चीज के लिए हमेशा मेरे

 मन में डर रहेगा. अगर जीवन में किसी चीज से हारूगीं तो फिर से

 जीतने की कोशिश कभी नहीं कर पाउंगी, इसलिए मैंने लोगों की

 बातो की फिक्र ना करते हुए मैंने अपने विषय में गणित लिया, और

 जब मेरे 11th का फाइनल एग्जाम हुआ तो मैं बहुत खुश हुई, क्योंकि

 मैं गणित में बहुत अच्छे नंबर से पास हुई थी। मुझे लगा कि अगर मैं

 आज लोगों की बात मानकर चलती तो शायद मैं अपने आप पर से

 भरोसा खो देती। लेकिन मुझे अपने आप पर विश्वास था, इसलिए मैंने

 इस चीज को किया।

12वीं के फाइनल एग्जाम के बाद भी मैं गणित में बहुत अच्छे नंबर से

 पास हुई और यह देख कर मुझे अपने आप पर बहुत ज्यादा गर्व

 हुआ। मेरी मां भी बहुत खुश हुई क्योंकि मैं और दीदी दोनों पास हो

 गए थे। दीदी का सब्जेक्ट अलग था, लेकिन वो भी अच्छे नंबर से

 पास हो गई थी। मेरी मां की मेहनत रंग लाई थी और हमें भी बहुत

 अच्छा लग रहा था कि हमने अपनी माँ की मेहनत को बेकार नहीं

 होने दिया,उनके विश्वास को टूटने नहीं दिया. मेरे पापा भी उस दिन

 बहुत खुश हुए थे।

दोस्तों मैं आप लोगों से बस यही कहना चाहती हूं कि अगर आप

 जीवन में कभी भी किसी चीज से हार जाए तो उससे कभी भी दूर

 मत भागना, बल्कि उस चीज का सामना बार-बार करना, जब तक की

 आप उससे से जीत नहीं जाते और दूसरी बात ये कि अगर जब भी

 आपके मां-बाप आप पर विश्वास करते हैं तो आप उनके विश्वास को

 कभी भी टूटने मत देना. तो यह था हमारा आज का ब्लॉग, अगली

 कहानी अब अगले ब्लॉग में........... धन्यवाद।😊

Thursday, December 23, 2021

I failed because of my overconfidence...........मैं अपने ओवरकॉन्फिडेंस के कारण फेल हो गई।

 Friends, there should never be overconfidence in life

 because when you are overconfident, you are not

 able to do anything for yourself.  You just start living

 in that overconfidence that you are very good, you

 can do a lot and these things do you a lot of

 damage.  Something similar happened in my life as

 well.  I too was overconfident at times, due to which

 I had to face a lot of consequences.  I am writing

 some memories related to this in this blog today.

This is about the time when I used to study in class

 10th.  I studied in class and was fast in everything. 

 She was very nice in the eyes of all the teachers.  I

 knew that whenever I give board exams, I will never

 fail and this overconfidence did a lot to me.  It's not

 that I didn't work hard, used to work very hard.  I was

 concentrating very well on studies, but at the same

 time I was overconfident that I would never fail in the exam.

The 10th final exam was over and when the result

 was about to come, I was overconfident at that time

 that I can never fail, because I know that I am very

 fast in studies.  I have worked hard but as soon as I

 came to know about the result, I have failed.  It

 seemed to me that all this was happening in a

 dream.  This cannot be a reality.  But when I came to

 know the truth I realized then I understood what

 happens if I keep overconfidence in my mind.

Till today I could not understand how I had failed

 because I had worked very hard when I gave the

 exam.  I had less marks in maths, due to which I

 failed, but I still remember that I gave maths exam

 very well, I knew that I could not fail, but maybe God

 gave me this  Had to realize that yes one should

 never have overconfidence in life.  So maybe this

 happened to me.  I thought I would get the copy

 rechecked.  Maybe I will come to know that I have

 done wrong or some mistake has been done by the

 teacher who checked the copy, but my family

 members refused, because it used to cost money to

 get the copy rechecked and at that time my father

 did not have money.

At that time when I came to know that even the

 weakest child in the class had passed, I was feeling

 very bad for myself and was also angry that why this

 happened to me, really I have made a mistake or  My

 luck has deceived me but what was meant to

 happen had already happened.  I couldn't do

 anything.  I couldn't even get the copy rechecked

 because I didn't have the money.  Then after three

 months I gave the maths exam through

 supplementary and I passed.

This is some of my memories related to 10th class

 which taught me something.  There are still some

 other memories related to studies, which I will write

 in the next blog, so follow our blog, comment and

 give a lot of love……......Thank you😊🙏

🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀

दोस्तों जीवन में कभी भी ओवरकॉन्फिडेंस नहीं होना चाहिए क्योंकि

 जब आप ओवरकॉन्फिडेंस हो जाते है ना तो आप अपने लिए कुछ

 नहीं कर पाते हैं। बस आप उस ओवर कॉन्फिडेंस में ही जीने लगते है

 कि आप बहुत अच्छे हैं, आप बहुत कुछ कर सकते हैं और यह चीजें

 आपको बहुत नुकसान कर देती है। मेरे जीवन में भी कुछ ऐसा ही

 हुआ था। मैं भी कभी ओवर कॉन्फिडेंस हो गई थी जिसका मुझे बहुत

 बड़ा नतीजा भोगना पड़ा था। इसी से जुड़ी कुछ यादें मैं आज इस

 ब्लॉग में लिख रही हूं।

बात उस समय की है जब मैं दसवीं में पढ़ती थी। मैं क्लास में पढा़ई

 और हर चीज में तेज  थी। सारे टीचर की नजर में बहुत अच्छी थी। मैं

 जानती थी कि मैं जब भी बोर्ड का एग्जाम दूंगी तो कभी भी फेल नहीं

 होंगी और यही ओवरकॉन्फिडेंस ने मेरे साथ बहुत बुरा किया।  ऐसा

 नहीं है कि मैं मेहनत नहीं करती, बहुत मेहनत करती थी। पढ़ाई पर

 बहुत अच्छे से ध्यान दे रही थी, लेकिन साथ ही साथ मैं ओवर

 कॉन्फिडेंस भी हो गई थी कि मैं एग्जाम में कभी भी फेल तो नहीं

 होगीं.

10th का फाइनल एग्जाम हो गया और जब रिजल्ट आने वाला था तो

 मैं उस टाइम भी ओवरकॉन्फिडेंस थी कि मैं फेल तो कभी हो ही नहीं

 सकती, क्योंकि मैं जानती हूं मैं पढ़ने में बहुत तेज हूं। मैंने मेहनत

 किया है लेकिन जैसे ही मुझे रिजल्ट का पता चला कि मैं फेल हो

 चुकी हूं। मुझे ऐसा लगा कि यह सब सपने में हो रहा है। यह हकीकत

 हो ही नहीं सकता। लेकिन सच्चाई जब मुझे पता चली मैंने एहसास

 किया तब मुझे समझ में आया कि दिमाग में ओवरकॉन्फिडेंस रखने

 से क्या होता है.

मैं आज तक नहीं समझ पाई कि आखिर मैं फेल कैसे हो गई थी

 क्योंकि मैंने जब एग्जाम दिया था तो मैंने बहुत मेहनत किया था. मेरे

 गणित में कम मार्क्स आए थे जिसके कारण मैं फेल हो गई थी,

 लेकिन मुझे अभी भी याद है कि मैंने गणित का एग्जाम बहुत अच्छे

 से दिया था, इतने तो जानती थी कि फेल तो नहीं हो सकती थी,

 लेकिन शायद भगवान को मुझे यह एहसास दिलाना था कि हां जीवन

 में कभी भी ओवर कॉन्फिडेंस नहीं रखना चाहिए। इसलिए शायद मेरे

 साथ ऐसा हुआ। मैंने सोचा कि मैं कॉपी रीचेक करवाती हूं। शायद

 मुझे पता तो चलेगा कि मैंने गलत किया है या कापी चेक करने वाले

 टीचर से कुछ गलती हुई है, लेकिन मेरे घर वालों ने मना कर दिया,

 क्योंकि कापी रिचेक करवाने के लिए भी पैसे लगते थे और उस समय

 मेरे पापा के पास पैसे नहीं थे।

उस समय जब मुझे यह पता चला कि क्लास का सबसे कमजोर बच्चा

 भी पास हो चुका है तो मुझे खुद के लिए बहुत बुरा भी लग रहा था

 और गुस्सा भी आ रहा था कि मेरे साथ ही ऐसा क्यों हुआ, सच में मैंने

 गलती की है या मेरी किस्मत ने मुझे धोखा दे दिया है लेकिन जो होना

 था वह तो हो चुका था. मैं कुछ भी नहीं कर पाई। मैं कॉपी भी रिचेक

 नहीं करवा पाई, क्योंकि मेरे पास पैसे नहीं थे। फिर तीन महीने बाद

 मैंने सप्लीमेंट्री के द्वारा गणित का एग्जाम दिया और मैं पास हो गई।

यह तो हो गई 10th क्लास से जुड़ी मेरी कुछ यादें जो मुझे कुछ

 सिखा कर गई। पढ़ाई से जुड़ी कुछ और भी यादें अभी बाकी हैं जो मैं

 अगले ब्लॉग में लिखूंगी, तो आप हमारे ब्लॉग को फॉलो करें, कमेंट

 करें और ढेर सारा प्यार दे........ धन्यवाद।😊


Wednesday, December 22, 2021

My teacher scolded me in front of the whole class.........मेरे टीचर ने पूरे क्लास के सामने मुझे डांट लगाई।

 Friends, in today's blog, I am writing about the time

 when I used to study in high school.  At that time I

 would have been about 12 or 13 years old.

Every child reaches a little maturity while studying in

 high school.  But the mind is the same childhood. 

 Childhood never goes away.  Whether children go to

 middle school or high school.  No matter what age

 he passes, childhood remains forever.

I did high school from a government school, because

 my parents did not have enough money to teach us

 in a private school.  That's why I did my studies from

 7 to 10 in a government school only.

At the age of 12 or 13, almost every child starts

 competing with each other.  Be it studies, or

 something else.  Every child wants to do better than

 the other child and look better than the other child. 

 The same thing happened with us too.  When we

 studied in high school, we also used to have

 competition with other children.  We wanted to look

 the best in the class and every teacher considered

 us good and we used to work hard for that.

Friends, when we study in school, we are very

 worried about one thing that if we do not make any

 such mistake, due to which the teacher scolds us in

 front of the whole class or we do not do something

 on which the children of the whole class  Laugh at

 us, the tension of this thing is always there.  When I

 was in class VIII, a similar incident happened to me,

 which I also like to think that it was necessary to

 happen to me.

The earlier government schools on our side did not

 have much facilities.  Sometimes children also did

 not go to class and teachers also did not pay

 attention to all these things, so that is why when I

 started studying in government school, I also started

 being a little careless.  So the thing was that at that

 time when I was studying in class VIII, my first class

 was of my English, and the English teacher who was

 there at that time was very good, she used to pay

 attention to all the children and she would not give

 anyone a chance to anyone in the class.  Was not

 allowed to be careless.

It happened that my mam had taken entry in the

 class and I was out with some friends, when I came

 to know that mam has come in class, I left all the

 friends and went to my class, after going to class 

 Mam scolded me a lot in front of all the kids and I

 felt very bad at that time.

After getting scolded, my mind was completely

 spoiled.  I thought that I would not go to school for

 two-three days from tomorrow because I was feeling

 very bad.  Then I thought that no, if I have been

 scolded and will not go to school from tomorrow,

 then I will scold me more, so I went to school

 yesterday.  But after going to school yesterday, it

 was like magic happened to me.  I had to choose the

 monitor in the class that day, so mam made me

 stand up and said in front of the whole class that I

 am the monitor of this class from today, I was

 feeling so good at that time that I cannot tell, I do

 not understand  Was coming what is happening, the

 mam who scolded me in front of the whole class

 yesterday is making me the monitor of the class

 today, they must have seen something in me, maybe

 I will be good in their eyes.  I was feeling very good

 at that time.

That day I understood that if something wrong

 happens to you, something bad happens to you, it is

 related to your good.  If your teacher scolds you or

 tells you anything, they speak for your own good.  I

 understood this very well that day.  The teacher

 about whom I was thinking very wrongly that she is

 very rude, very bad, that teacher did so much good

 to me yesterday. She gave me so much respect in

 front of the whole class.  I still have great respect for him.

It is because of him that even today if something

 goes wrong with me in my life, then no bad things

 come to my mind soon.  I do not panic quickly, but I

 feel that something good is definitely going to

 happen to me.  Because of him, my thinking has

 become like this today.

These are some memories from my high school days

 that I shared with you.  Right now there is a lot in my

 life that you want to know, so I will write further

 things in the next blog.  Till then you follow,

 comment and like my blog and also give me good

 suggestions.........  Thank you.😊

🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁

दोस्तों आज के ब्लॉग में मैं उस समय की बातें लिख रही हूं जब मैं

 हाईस्कूल स्कूल में पढ़ती थी। उस समय मेरी उम्र लगभग 12 या 13

 साल होती होगी।

हाई स्कूल में पढ़ने समय हर बच्चे में थोड़ी बहुत मैच्योरिटी आ जाती

 है। लेकिन दिमाग वही बचपन वाला ही होता है। बचपना तो कभी भी

 नहीं जाता। चाहे बच्चे मिडिल स्कूल में पढ़े या हाई स्कूल में पढ़े। चाहे

 वह किसी भी उम्र से गुजरे, बचपना तो हमेशा ही रहता है।

मैंने हाई स्कूल की पढ़ाई एक गवर्नमेंट स्कूल से की थी, क्योंकि मेरे

 मम्मी पापा के पास इतने पैसे नहीं थे कि वह हमें प्राइवेट स्कूल में

 पढ़ा सके। इसलिए मेरी 7 से लेकर 10 तक की पढ़ाई एक गवर्नमेंट

 स्कूल में ही हुई।

12 या 13 साल की उम्र में लगभग हर बच्चे एक-दूसरे से कंपटीशन

 करने लगते हैं। चाहे वह पढ़ाई हो, या फिर कोई और चीज में हो। हर

 बच्चा यह चाहता है कि वह दूसरे बच्चे से अच्छा करें और दूसरे बच्चे

 से अच्छा दिखे। हम लोग के साथ भी कुछ ऐसा ही होता था। हम

 लोग जब हाईस्कूल में पढ़ते तो हम लोग का भी दूसरे बच्चे से

 कंपटीशन होता था। हम लोग चाहते थे कि हम क्लास में सबसे

 अच्छा दिखे और हर शिक्षक हमें अच्छा माने और हम उसके लिए

 मेहनत भी किया करते थे।

दोस्तों जब हम स्कूल में पढ़ते हैं तो हमें एक बात की बड़ी चिंता होती

 है कि कहीं हमसे कोई ऐसी गलती ना हो जाए जिसके कारण टीचर

 हमें पूरे क्लास के सामने डांट लगा दे या फिर हम कुछ ऐसा ना कर दे

 जिस पर सारे क्लास के बच्चे हम पर हंसे, इस चीज का टेंशन हमेशा

 होता है। 

जब मैं आठवीं क्लास में पढ़ती थी तो मेरे साथ एक ऐसा ही वाकया

 हुआ था, जिसे सोच कर मुझे अच्छा भी लगता है कि मेरे साथ यह

 होना भी जरूरी था।

हमारी तरफ पहले जो सरकारी स्कूल थे उसमें ज्यादा सुविधा नहीं

 हुआ करती थी। बच्चे भी कभी-कभी क्लास में नहीं जाते थे और

 टीचर भी इन सभी बातों पर ध्यान नहीं दिया करते थे, तो इसी कारण

 मैं जब सरकारी स्कूल में पढ़ने लगी तो मैं भी थोड़ा सा लापरवाही

 करने लगी. तो बात यह हुई थीकि उस समय मैं जब आठवीं में पढ़ती

 थी तो मेरी फर्स्ट क्लास मेरी इंग्लिश की थी, और उस समय अंग्रेजी

 की टीचर जो थी वह बहुत अच्छी थी, वह सब बच्चों पर ध्यान देती

 थी और वह क्लास में किसी को भी कोई लापरवाही नहीं करने देती थी.

हुआ यह कि मेरी मैम क्लास में एंट्री ले चुकी थी और मैं कुछ दोस्तों के

 साथ बाहर ही थी, जब मुझे पता चला कि मैम क्लास में आ चुकी है

 तो मैं सारे दोस्तों को छोड़ कर मैं अपने क्लास में गई, क्लास में जाने

 के बाद मैंम ने मुझे सारे बच्चों के सामने बहुत डांटा बहुत डांटा और

 मुझे बहुत बुरा लगा उस समय।

डांट खाने के बाद मेरा दिमाग पूरी तरह से खराब हो चुका था। मैंने

 सोचा कि मैं कल से दो-तीन दिन के लिए स्कूल ही नहीं जाऊंगी

 क्योंकि मुझे बहुत बुरा लग रहा था। फिर मैंने सोचा कि नहीं अगर मैं

 डांट खाई हूं और कल से स्कूल नहीं जाऊंगी तो फिर मैंम मुझे और

 डांटेगी, इस कारण मैं कल होकर स्कूल गयी। लेकिन कल होकर

 स्कूल जाने के बाद मेरे साथ तो जैसे मैजिक ही हो गया। उस दिन

 क्लास में मॉनिटर का चुनाव करना था, तो मैम ने मुझे खड़ा किया

 और पूरी क्लास के सामने कहा कि मैं आज से इस क्लास की

 मॉनिटर हुं, मुझे उस समय इतना अच्छा लग रहा था कि मैं बता नहीं

 सकती,मुझे समझ ही नहीं आ रहा था कि ये क्या हो रहा है, जिस मैम

 ने कल मुझे पुरे क्लास के सामने डांट लगाई वो आज मुझे क्लास की

 मॉनिटर बना रही है, उन्होंने कुछ तो मुझ में देखा होगा,शायद मै

 उनकी नजर में अच्छी  होगीं। मुझे उस समय बहुत अच्छा लग रहा

 था.

उस दिन मुझे यह बात समझ में आई कि अगर आपके साथ कुछ

 गलत होता है, कुछ बुरा होता है तो वह आपके अच्छे से जुड़ा होता

 है। अगर आपकी टीचर आपको डांटे या आपको कुछ भी बोले तो

 वह आप के भले के लिए ही बोलते हैं। मैं इस बात को उस दिन बहुत

 अच्छे से समझ गयी थी। मैं जिस टीचर के बारे में बहुत गलत सोच

 रही थी कि वह बहुत खड़ूस है, बहुत बुरी है वो टीचर कल होकर मेरे

 साथ इतना अच्छा किया। उन्होंने मुझे पूरी क्लास के सामने इतनी

 रिस्पेक्ट दी। मेरे मन में आज भी उनके लिए बहुत इज्जत है।

यह उन्हीं की देन है कि आज भी मेरे लाइफ में कुछ मेरे साथ गलत

 होता है तो मेरे दिमाग में जल्दी कोई बुरी चीजें नहीं आती। मैं जल्दी

 घबराती नहीं बल्कि मुझे यह लगता है कि जरूर मेरे साथ हमें कुछ

 अच्छा होने वाला है। उन्हीं के कारण आज मेरी सोच ऐसी बनी है।

यह तो मेरे हाईस्कूल के समय की कुछ यादें हैं जो मैंने आपके साथ

 शेयर किया। अभी मेरे लाइफ में बहुत कुछ है जो आपको जानना है

 तो आगे की बातें मैं अगले ब्लॉग में लिखूंगी। तब तक आप मेरे ब्लॉग

 को फॉलो करें, कमेंट करें और लाइक करें और मुझे अच्छे-अच्छे

 सुझाव भी दे। ........धन्यवाद।😊

Tuesday, December 21, 2021

Everyone had to get wet in the rain because of me.......मेरे कारण सबको बारिश में भीगना पड़ा।

 Friends, in today's blog I will write about my school

 days.  All these are from the time when I used to

 study in class 1 or 2.  Even today, remembering

 those days, I feel very strange and also laugh how

 people do things in childhood, how much they are

 afraid.  A lot happened to me at that time which I am

 writing in this blog today.

The books that we read in childhood, I used to love

 looking at the pictures made in those books more

 than reading in those books, I used to feel good

 looking at those pictures.  I used to try to

 understand him a lot and I could understand a lot

 just looking at those pictures.  I loved seeing those pictures.

It used to take a lot of time to read the entire book,

 but as soon as the book came, I used to see all the

 pictures of those books in a day or two, because I liked it.

To whom am I telling you about my school days,

 remembering which I still laugh.  Once when we

 were returning home from school, my elder sister

 and my cousins ​​were with me, as soon as the school

 was over, it started raining very heavily for a while. 

 On the way we started getting wet.  Our house was

 far from the school.  An auto driver was going

 through the same path and he told us that let's leave

 you guys for a while, I got scared after hearing his

 words.  I thought that he should not go far with us,

 do not run away with us, do not kidnap us, because

 mother always used to teach that if any unknown

 person asks to go together, then never go with him. 

 And don't go anywhere and because of this I got

 scared and started crying that I didn't go.  I told all

 the brothers and sisters that I will not go, due to

 which they could not go and I did not go, all the way

 my sister and my cousin scolded me a lot that due

 to this I have to get wet in the rain, a little far  After

 leaving I saw that the auto driver was from our

 village, I just did not recognize him.

After going home, my sister and my brother

 complained to my mother that due to this we had to

 get wet, one of the auto people told us that let's

 leave, then she started crying and because of this

 we also could not go to the auto,  Mother started

 laughing after hearing this.  Then I also told my

 mother that you had taught me not to go anywhere

 with any unknown person, so I thought he would

 kidnap us.  Because of this I did not go, so mother

 did not scold me at all, but she liked that I taught her

 things and I obeyed her words.

There are many more such stories of my childhood

 which I will write in the next blog, so join our blog,

 give us a lot of love, comment and follow

 me...............Thank you😊🙏

🐣🐣🐣🐣🐣🐣🐣🐣🐣🐣🐣🐣🐣🐣🐣🐣🐣🐣

दोस्तों आज के ब्लॉग में मैं अपने स्कूल के दिनों की बात लिखूंगी। ये

 सब उस समय की बातें हैं जब मैं 1 या 2 क्लास में पढ़ती थी. मुझे

 आज भी उन दिनों को याद करके बड़ा अजीब लगता है और हंसी भी

 आती है कि बचपन में लोग कैसी कैसी हरकतें करते हैं, कितना डरते

 हैं. मेरे साथ भी उस समय बहुत कुछ हुआ था जो मैं आज इस ब्लॉग

 में लिख रही हूं।

बचपन में जो किताबें हम लोग पढ़ते हैं, मुझे उन किताबों में पढ़ने से

 ज्यादा उन किताबों में बनी तस्वीरों को देखना बड़ा अच्छा लगता था,

 मुझे उन तस्वीरों को देखकर अच्छा महसूस होता था। मैं उसे बहुत

 समझने की कोशिश करती थी और मुझे उन तस्वीरों को देखकर ही

 बहुत कुछ समझ में आता था। मुझे बहुत अच्छा लगता था उन

 तस्वीरों को देखकर।

पूरी किताब को पढ़ने में तो बहुत समय लगता था लेकिन किताब के

 आते ही मैं उन किताब की सारी तस्वीरें एक या दो दिन में ही देख

 डालती थी, क्योंकि मुझे अच्छा लगता था।

मैं अपने स्कूल के समय के आपको वह किससे बता रही हूं जिसे याद

 करके मुझे आज भी हंसी आती है। एक बार जब हम लोग स्कूल से

 छुट्टी के बाद घर लौट रहे थे, उस टाइम मेरी बड़ी दीदी थी और मेरे

 चचेरे भाई लोग साथ ही में थे, जैसे ही स्कूल की छुट्टी हुई थोड़ी देर

 बार बहुत जोर से बारिश होने लगी। रास्ते में हम लोग भीगने लगे।

 हमारा घर स्कूल से दूर पड़ता था। उसी रास्ते से एक ऑटो वाला जा

 रहा था और उसने हम लोगों को कहा कि चलो तुम लोगों को थोड़ी

 दूर तक छोड़ देते हैं, उसकी बातें सुनकर मैं डर गई। मुझे लगा कि वह

 हम लोगों को लेकर कहीं दूर न चला जाए, हम लोग को लेकर भाग

 ना जाए, हमें किडनैप ना कर ले, क्योंकि मम्मी हमेशा सिखाती रहती

 थी कि कोई भी अनजान आदमी साथ में जाने के लिए बोले तो उसके

 साथ कभी भी और कही भी मत जाना और इस कारण मैं डर गयी

 और रोने लगी कि मुझे नहीं जाना। मैंने सारे भाई बहनों को कहा कि

 मैं नहीं जाऊंगी, जिसके कारण वह लोग भी नहीं जा पाये और मैं भी

 नहीं जा गई,पुरे रास्ते मेरी दीदी और मेरे चचेरे भाई ने मुझे बहुत डांटा

 कि इसके कारण बारिश में भीगंना पड़ रहा है, थोड़ी दूर जाने के बाद

 मैंने देखा कि ऑटो वाला हमारे गांव का ही था, बस मै उसे पहचानती नहीं थी।

घर जाने के बाद मेरी दीदी और मेरे भाई ने मेरी मम्मी से शिकायत कर

 दी कि इसके कारण हमें भीगना पड़ा, एक ऑटो वालों ने हमें कहा कि

 चलो छोड़ देते हैं तो यह रोने लगी और इसके कारण हम लोग भी

 ऑटो पर नहीं जा पाए, मम्मी यह बातें सुनकर हंसने लगी। फिर मैंने

 भी मम्मी से कहा कि तुमने ही तो सिखाया था कि किसी भी अनजान

 आदमी के साथ कहीं नहीं जाना, तो मुझे लगा कि वह हमें किडनैप

 करके ले जाएगा। इस कारण मैं नहीं गई, तो मम्मी ने मुझे बिल्कुल

 नहीं डांटा, बल्कि उसे अच्छा लगा कि मैंने उसकी बातों को सिखा

 और उसकी बातों को मैंने माना।

इसी तरह के और भी ढेर सारी किस्से है मेरे बचपन के जो कि मैं

 अगले ब्लॉग में लिखूंगी, तो आप हमारे ब्लॉग से जुड़िए, हमें ढेर सारा

 प्यार दीजिए, कमेंट कीजिए और मुझे फॉलो कीजिए।......धन्यवाद

Monday, December 20, 2021

Some bad childhood memories..........बचपन की कुछ बुरी यादें।

 Friends, our childhood has gone through a lot of

 trouble.  As long as our grandfather was alive, a little

 was great.  The studies were going on in a good

 school and everything was completed because they

 believed in us a lot.  He did not differentiate between

 grandchildren.  He used to help some money to our

 parents.  But as soon as he left the world he left.  We

 started suffering a lot.  My grandfather died when

 my brother was only one year old and after his

 departure, the financial condition of our house

 became very bad as there was no one to help our

 parents in our house.

My father used to do a government job but he did not

 get salary every month and when he got it, he used

 to get very little in which he used to complete

 everything.  Looking at our studies and writing, we

 had to see all our food and drink for the same

 amount of money and there was no one to help our

 father after grandfather's departure.  Because of this

 we had to face a lot of problems.

Even after the financial condition of the house was

 bad, our mother never talked about getting rid of our

 studies.  He always encouraged us and always

 thought about our studies and writing.  Uncle ji had

 three sons, because of this uncle aunt used to be

 very proud.  Sometimes uncle's children used to

 steal the toys which we had and used to fight with

 our parents for saying anything.  He used to talk

 dirty things to us.  Uncle aunty used to taunt our

 father and mother.  The only reason was that our

 parents had 3 daughters and they had three sons, so

 they thought he was very strong.

My uncle, aunt and some people of the village were

 very jealous on seeing us.  He used to think that how

 can he keep his children well with this much money

 and is also getting the education of his three

 daughters from above.  All this was not liked by

 some people of the village and my uncle and aunt at all.

I still remember when we would be 15 or 16 years

 old.  At that time some people of the village started

 quarreling a lot with my father on some matter and

 had come to our house till he killed him.  That's

 because my father had 3 daughters and there was

 no one to help him.  In my village, those who have

 sons, they consider themselves very strong.  They

 feel that if someone quarrels with them, then they all

 together can quarrel with him.  But my father had 3

 daughters, so people used to consider my father

 very weak and my father did not like to quarrel, so

 because of this everyone used to trouble my father.

My uncle also sometimes fights very badly with my

 father about the property of the house and even

 starts killing him, he used to fight with his three sons

 and used to scare my father a lot and my father

 sometimes kept quiet.  Used to be  Because he

 didn't want us to get into any trouble because of the

 quarrel, we should not have any problem with the

 fight in our studies and because of the

 straightforward behavior of the father, uncle and his

 sons used to trouble him a lot.  My uncle used to

 think that if he has three sons, no one can do

 anything to them.  He would fight forcefully, by force

 and intimidation wanted to snatch all the property

 from my father.  He wanted that if my father has

 three daughters, then he should not get any share in

 the property.

I felt very bad seeing my father's condition.  I used to

 feel that there is no humanity in this world, why no

 one helps my father.  Why can't we help our father? 

 Why is God doing this to my father?  Seeing all this, I

 used to cry a lot.  I used to feel very bad too and I

 also used to get very angry with uncle.  But at that

 time I could not do anything.  Four brothers and

 sisters, we could not do anything, because my

 brother was also small and father did not want us to

 get entangled in all these problems.

This is the bad memory of my childhood,

 remembering which I still get very angry and cry,

 now further things in the next blog.  So you join our

 blog, follow us, comment and give lots of love.............Thank you🙏

🐥🐥🐥🐥🐥🐥🐥🐥🐥🐥🐥🐥🐥🐥🐥🐥🐥🐥

दोस्तों हमारा बचपन बहुत तकलीफ से गुजरा है। जब तक हमारे

 दादाजी जिंदा थे तब तक तो थोड़ा बहुत अच्छा था। अच्छे स्कूल में

 पढ़ाई चल रही थी और सारी चीज पूरी हो जाती थी क्योंकि वे हम

 लोगों को बहुत मानते थे। वो पोते पोतियो में फर्क नहीं करते थे। वह

 कुछ पैसों की मदद हमारे मम्मी पापा को कर देते थे। लेकिन जैसे ही

 वह दुनिया को छोड़ कर चले गए। हम लोगों को बहुत तकलीफ होने

 लगी। जब मेरा भाई एक ही साल का था तब मेरे दादाजी की मौत हो

 गई और उनके जाने के बाद  हमारे घर की आर्थिक स्थिति बहुत

 खराब हो गई क्योंकि हमारे घर में हमारे मम्मी पापा का मदद करने वाला कोई नहीं था।

मेरे पापा सरकारी नौकरी करते थे  लेकिन उन्हें हर महीने सैलरी नहीं

 मिलती थी और जब मिलती थी तो बहुत कम मिलती थी जिसमें जैसे

 तैसे हर चीज को वह पूरी करते थे। हमारे पढ़ाई लिखाई को भी देखते

 हमारे खाना-पीना सारी चीजें उतने ही पैसों में देखनी पड़ती थी और

 दादाजी के जाने के बाद हमारे पापा का मदद करने वाला भी कोई

 नहीं था। इस कारण हमें बहुत ही प्रॉब्लम झेलनी पड़ी।

घर की आर्थिक स्थिति खराब होने के बाद भी हमारी मम्मी ने कभी

 भी हमारी पढ़ाई लिखाई छुड़वाने की बात नहीं की। उन्होंने हमेशा

 हम लोगों का हौसला बढ़ाया और हमेशा हम लोगों की पढ़ाई लिखाई

 के बारे में सोचा. चाचा जी के तीन लड़के थे, इस कारण चाचा चाची

 बहुत घमंड करते थे। चाचा जी के बच्चे कभी-कभी जो हमारे पास

 खिलौने होते थे, वह भी चुरा लेते थे और कुछ बोलने पर हमारे मम्मी

 पापा से झगड़ा करते थे। हमें गंदी गंदी बातें बोलते थे। चाचा चाची

 हमारे पापा मम्मी को ताने मारते थे। बस कारण ये था कि हमारे मम्मी

 पापा के 3 बेटियां थी और उनके पास तीन बेटे थे, तो उन्हें लगता था

 कि वह बहुत मजबूत है।

मेरे चाचा चाची और गांव के कुछ लोग हमें देख कर बहुत जलते थे।

 उन्हें लगता था कि वह इतने पैसे में ही अपने बच्चों को कैसे अच्छे से

 रख सकता है और ऊपर से अपनी तीनों बेटियों की पढ़ाई भी करवा

 रहा है। यह सब गांव के कुछ लोग और मेरे चाचा चाची को बिल्कुल

 पसंद नहीं था। 

मुझे अभी भी याद है जब हम लोग 15 या 16 साल के होंगे। उस

 समय गांव के कुछ लोग किसी बात पर मेरे पापा से बहुत झगड़ा

 करने लगे और उन्हें मारने तक हमारे घर पर चले आए थे। वह

 इसलिए क्योंकि मेरे पापा की 3 बेटियां थी और उनकी मदद करने

 वाला कोई नहीं था। मेरे गांव में जिसके पास बेटे होते हैं, वह लोग

 अपने आप को बहुत मजबूत समझते हैं। उन्हें लगता है कि कोई

 अगर उनसे झगड़ा करेगा तो वह सारे मिलकर उससे झगड़ा कर

 सकते हैं। लेकिन मेरे पापा की 3 बेटियां थी, इसलिए लोग मेरे पापा

 को बहुत कमजोर समझते थे और मेरे पापा झगड़ा को झगड़ा करना

 पसंद भी नहीं था तो इस कारण सब लोग और मेरे पापा को परेशान करते थे।

मेरे चाचा जी भी घर की जायदाद को लेकर कभी-कभी मेरे पापा से

 बहुत बुरी तरह झगड़ा करते हैं और उन्हें मारने तक लगते, वह अपने

 तीनों बेटों के साथ मिलकर झगड़ा करते थे और मेरे पापा को बहुत

 डराते थे और मेरे पापा कभी कभी चुप हो जाते थे। इसलिए क्योंकि

 वह नहीं चाहते थे कि हम लोगों को झगड़े के कारण कोई तकलीफ

 हो, हम लोग के पढ़ाई लिखाई में झगड़े से कोई दिक्कत ना हो और

 पापा के सीधे साधे व्यहार के कारण चाचा जी और उनके बेटे उन्हें

 बहुत परेशान करते थे। मेरे चाचा जी को लगता था कि उनके पास

 तीन बेटे हैं तो उन्हें कोई कुछ नहीं कर सकता। वह जबरदस्ती  झगड़ा

 करेंगे, जबरदस्ती और डरा धमका कर सारी जायदाद मेरे पापा से

 छीनना चाहते थे। वह चाहते थे कि मेरे पापा की तीन बेटियां हैं तो

 उसे जायदाद में कोई हिस्सा नहीं मिलना चाहिए।

मेरे पापा की ऐसी हालत देख कर मुझे बहुत बुरा लगता था। मुझे ऐसा

 लगता था कि इस दुनिया में इंसानियत है ही नहीं, कोई मेरे पापा की

 मदद क्यों नहीं करता। हम लोग अपने पापा की मदद क्यों नहीं कर

 पा रहे हैं। भगवान मेरे पापा के साथ ऐसा क्यों कर रहा है। यह सब

 देख कर मुझे बहुत रोना भी आता था। बहुत बुरा भी लगता था और

 मुझे चाचा जी पर बहुत गुस्सा भी आता था। लेकिन उस समय मैं

 कुछ भी नहीं कर सकती थी। चारों भाई बहन हम लोग कुछ नहीं कर

 सकते थे, क्योंकि मेरा भाई भी छोटा था और पापा नहीं चाहते थे कि

 इन सब उलझनों में हम लोग उलझे.

ये तो हो गई मेरी बचपन की वह बुरी यादें  जिसे याद करके मुझे आज

 भी बहुत गुस्सा आता है और रोना भी आता है, अब आगे की बातें

 अगले ब्लॉग मे । इसलिए आप हमारे ब्लॉग से जुड़िए, हमें फॉलो

 कीजिए कमेंट कीजिए और ढेर सारा प्यार दीजिए।.........धन्यवाद🙏💕

Sunday, December 19, 2021

The family taunts towards my mother...........मेरी मां के प्रति परिवार के ताने।

 Friends, I am telling the next story related to

 tomorrow's blog.  If you want to know the story

 before this, then you can read my previous blog.

             Friends, when I was born, the behavior of my family

 members towards my mother started changing. 

 They thought that it had become a daughter again. 

 I was my mother's second daughter.  People don't

 help mom.  Mummy would take care of elder sister

 alone and take care of me too, Papa would go to office.

Even after my birth, some family members used to

 help my mother, but you can imagine that even after

 my birth, my mother had a third child as well.  When

 my younger sister was born, the attitude of the

 family changed a lot.  He didn't help my mother at

 all.  Even after delivery, my mother would do all the

 household chores alone and would also take care of

 her three daughters.  There was no one to help him. 

 You can imagine that after giving birth to three

 daughters in a house where there is discrimination

 of boy and girl, how can the family members behave?

When the son was not born, the family members like

 my aunt and everyone used to taunt my mother a

 lot.  He used to harass my mother by saying all kinds

 of things.  But even after hearing all these things, my

 mother did not mind.  She loved all the three

 daughters very much and would leave no stone

 unturned in our care.  Papa also used to take care of

 us on the day of office leave, he used to help mother,

 but after listening to family's talk, sometimes he

 used to get a little angry towards mother, used to get upset.

As time passed and seven years after the birth of my

 younger sister, I had a brother and after that my

 family members started showing a little love

 towards my mother.  After that everyone used to

 help my mother a little bit.  And there came a time

 when we three sisters had to get admission in the

 school, then at that time also the family members

 started taunting my parents a lot, saying all kinds of

 dirty and useless things.  It was only our grandfather

 who agreed that our granddaughter would also go to

 school and study.  Everyone else was against the

 fact that our mother was admitting us to the school. 

 Those people wanted that my mother should not get

 her three daughters to study.

Going against all the people, my mother got the three

 of us admitted in a private school, then our studies

 started and then gradually our brother also started

 going to school.  This is how our education and

 writing started.

That's all in today's blog, further things now in the next blog….Thanks!

🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀

दोस्तों मैं कल के ब्लॉग से जुड़ी आगे की कहानी बता रही हूं। अगर

क इसके पहले की कहानी जाननी है तो आप मेरे  पिछले ब्लॉग को पढ़ सकते हैं।

दोस्तों जब मेरा जन्म हुआ तो मेरे परिवार वाले का व्यवहार मेरे मां के

 प्रति चेंज होने लगा। उन्हें लगा कि इसे फिर से बेटी हो गई है। मैं मम्मी

 की दूसरी बेटी थी। लोग मम्मी की मदद नहीं करते। मम्मी अकेले ही

 बड़ी दीदी को संभालती और मुझे भी संभालती, पापा ऑफिस चले

 जाते। 

मेरे जन्म के बाद तो फिर भी परिवार के कुछ सदस्य मेरी मां की मदद

 कर देते थे, लेकिन आप सोच सकते हैं कि मेरे जन्म के बाद भी मेरी

 मां को तीसरा संतान भी एक लड़की ही हुई. जब मेरी छोटी बहन का

 जन्म हुआ तब परिवार वाले का रवैया बहुत बदल गया। वह मेरी मां

 की बिल्कुल कोई भी मदद नहीं करते थे। डिलीवरी के बाद भी मेरी

 मां अकेले घर का सारा काम करती और अपनी तीनों बेटियों की

 देखभाल भी करती। उनकी मदद करने वाला कोई नहीं था। आप

 सोच सकते हैं कि जिस घर में लड़का लड़की का भेदभाव चलता हो

 उस घर  लगातार तीन बेटियों को जन्म देने के बाद परिवार के लोग

 किस तरह का व्यवहार कर सकते हैं?

बेटा पैदा नहीं होने पर परिवार के लोग जैसे मेरी चाची और सब लोग

 मेरी मां को बहुत ताने मारते थे। वह तरह तरह की बातें बोल कर मेरी

 मां को परेशान करते थे। लेकिन यह सब बातें सुनकर भी मेरी मां को

 कोई फर्क नहीं पड़ता था। वह तीनों बेटियों को बहुत प्यार करती थी

 और हमारी देखभाल में कोई भी कमी नहीं छोड़ती थी। पापा को भी

 जिस दिन आफिस की छुट्टी होती, वह हमारी देखभाल करते थे, मां

 की मदद करते थे, लेकिन परिवार की बातें सुन सुन कर कभी-कभी

 वह थोड़ा सा मम्मी के प्रति गुस्सा करते थे, परेशान हो जाते थे।

जैसे-जैसे समय गुजरता गया और मेरी छोटी बहन के जन्म के सात

 साल बाद मेरा एक भाई का जन्म हुआ था और उसके बाद मेरे

 परिवार वाले मेरी मां के प्रति थोड़ा सा प्यार दिखाने लगे। तब जाकर

 सब लोग थोड़ा-बहुत मेरी मां की मदद करते थे। और एक समय

 आया जब हम तिनो बहन का स्कूल में एडमिशन कराना था, तो उस

 समय भी परिवार वाले मेरे माँ पापा को बहुत ताना मारने लगे, तरह

 तरह कि गंदी और बेकार बातें बोलने लगे। बस एक हमारे दादा जी

 जो थे, वह इस बात से सहमत थे कि हमारी पोतिया भी स्कूल जाएंगी

 और पढ़ाई करेंगे। बाकी सब लोग इस बात के खिलाफ थे कि हमारी

 मां हम लोगों का स्कूल में एडमिशन करा रही है। वह लोग चाहते थे

 कि मेरी मां अपने तीनों बेटियों को पढ़ाई लिखाई ना करवाए।

सब लोगों के खिलाफ जाकर मेरी मां ने हम तीनों बहन का एडमिशन

 प्राइवेट स्कूल में कराया, तब हमारी पढ़ाई लिखाई शुरू हो गई और

 फिर धीरे-धीरे हमारा भाई भी स्कूल जाने लगा। इस तरह हमारी पढ़ाई

 लिखाई की शुरूआत हुई ।

आज के ब्लॉग में बस इतना ही, आगे की बातें अब अगले ब्लॉग में...... धन्यवाद!

Saturday, December 18, 2021

My mother's painful life.....मेरी मां की दर्द भरी जिंदगी।😞😞...

 Friends, my name is Moni, I am a housewife and

 I also study together, I will share with you the things in

 this blog from the beginning of my life from where I

 remember till now.

Friends, my life has not been so easy from childhood

 till now. From childhood till now, I have gone through

 such a time that if someone wants, then make a film

 on my life.

Without dragging this thing too long, I start this blog with the things of my childhood.

My father used to do a government job and my

 mother was a housewife.  When we were

 children, at that time my father did not get

 salary on time and it was very less.  It was so

 little that we used to make people live in it

 somehow.  We were three sisters and one brother.

Everyone in my house used to discriminate

 between boys and girls except my mother.  My

 mother had three daughters, so no one paid

 more than her.  People did not treat him so well. 

 My uncle who was there had three sons and one

 daughter.  Because of this, uncle and aunt were

 given some more love, some more respect, their

 children were also loved by everyone, but not

 my mother.

I can't even describe my mother's pain in this

 blog.  You guys just think that in the house

 where boys and girls are discriminated, my

 mother had three daughters in a row, my

 brother was the youngest, then you can

 understand how they must have been treated

 and  How would they have been subjected to mental torture?

My father used to support my mother a little bit,

 but she did not have enough money to spend

 more on our upbringing.  But uncle had three

 sons, so he had a lot of support from his

 grandparents.  They were supported from money to everything.

My grandfather used to support my mother a

 little.  But he left this world when we were just

 children.  Due to which my mother became very

 lonely and my parents had to face a lot of difficulty.

When my mother tells all these things to us, she

 cries while telling them.  She tells that

 everything was fine till my elder sister was

 born.  No one treated him more badly. 

 Everything was normal.  The people of the

 family used to help a little, because at that time

 my mother had only one daughter.

That's all in today's story, now I will write further

 things in the next blog, so you support us,

 comment and give a lot of love and follow us..............Thank you🙏😊

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

दोस्तों मेरा नाम मोनी है,मै एक हाउस वाइफ हुं और साथ में मैं पढाई

 भी करती हूँ,मै इस ब्लॉग में अपने जीवन के शुरूआत से जहाँ से

 मुझे याद है वहाँ से लेकर अब तक की बातें मैं आपके साथ शेयर करूंगी.

दोस्तों मेरी लाइफ बचपन से लेकर अबतक इतनी आसान नहीं

 रही.बचपन से लेकर अबतक ऐसे ऐसे वक्त से गुजरी है ना कि अगर

 कोई चाहे तो मेरे जीवन पे एक फिल्म बना दे.

इस बात को ज्यादा लंबा ना खीचते हुए मै अपने बचपन की चीजों से इस ब्लॉग की शुरुआत करती हूँ.

मेरे पापा सरकारी नौकरी करते थे और मेरी मां एक हाउसवाइफ थी।

 जब हम लोग बच्चे थे तो उस टाइम मेरे पापा को सैलरी समय पर

 नहीं मिलता था और बहुत कम मिलता था। इतना कम था कि हम

 लोगों को जैसे तैसे उस में गुजारा करते थे। हम तीन बहन और एक भाई थे।

मेरे घर में मेरी मां को छोड़कर हर कोई लड़का लड़की में भेदभाव

 करता था। मेरे मां को तीन बेटियां थी, इसलिए उससे कोई ज्यादा

 भाव नहीं देता था। उससे लोग इतना अच्छे से व्यवहार नहीं करते थे।

 मेरे चाचा जी जो थे उनके तीन बेटे और एक बेटी थी। इस कारण

 चाचा और चाची को कुछ ज्यादा प्यार दिया जाता था, कुछ ज्यादा

 सम्मान दिया जाता था,उनके बच्चों को भी सबलोग प्यार करते थे, लेकिन मेरे मां को नहीं।

मैं चाह कर भी इस ब्लॉग में अपने मां के दर्द को बयां नहीं कर

 सकती। आप लोग बस यह सोच कर देखिए कि जिस घर में लड़का

 लड़की में भेदभाव किया जाता है उस घर में मेरी मां को लगातार

 तीन बेटियां हुई, मेरा भाई सबसे छोटा था, तो आप समझ सकते हैं

 कि किस तरह से उनसे व्यवहार किया जाता होगा और किस तरह

 उन्हें मानसिक प्रताड़ना दी जाती होगी।

मेरे पापा मेरी मां को थोड़ा बहुत सपोर्ट किया करते थे, लेकिन उनके

 पास इतने पैसे नहीं थे जिससे वह  हमारे पालन-पोषण में ज्यादा

 खर्च कर पाते। लेकिन चाचा जी के तीन बेटे थे तो उनके उनके पास

 दादा-दादी का बहुत सपोर्ट था। उन्हें पैसे से लेकर हर चीज तक का साथ दिया जाता था।

मेरे दादाजी मेरी मां को थोड़ा सपोर्ट किया करते थे। लेकिन जब हम

 बच्चे ही थे तो वह इस दुनिया को छोड़ कर चले गए। जिसके कारण

 मेरी मां बहुत अकेले हो गई और मेरे मां- पापा को बहुत कठिनाई का

 सामना करना पड़ा।

मेरी मां जब यह सब बातें हम लोगों को बताती हैं तो वह बताते बताते

 रो पड़ती हैं। वह बताती हैं कि जब मेरी बड़ी बहन का जन्म हुआ तब

 तक सब कुछ ठीक था। कोई उनसे ज्यादा गलत व्यवहार नहीं करता

 था। सब नॉर्मल था। परिवार के लोग थोड़ा बहुत मदद कर देते

 थे,क्योंकि उस समय मेरी माँ को एक ही बेटी थी.

आज की मेरी कहानी में बस इतना ही, अब आगे की बातें मैं अगले

 ब्लॉग में लिखूंगी, तो आप हमें सपोर्ट करें,कमेंट करें और ढेर सारा

 प्यार दे और हमें फॉलो करें। .......धन्यवाद🙏💕