expr:class='"loading" + data:blog.mobileClass'>

Tuesday, June 4, 2024

I could hear that uncle's crying voice every day..........उस अंकल जी की रोने की आवाज मुझे हर दिन सुनाई देती थी।

 Friends, a person wants to earn a lot of money

 in his life. For this, he adopts many methods. Be

 it good or bad, he tries to earn money in every

 way.


 There are some people who think that if they

 have a lot of money in their life, they will never

 face any problem. They will have everything

 they need, they will have every happiness. But

 does this really happen?


Today I am telling you about an uncle living in

 my neighbourhood. He earned a lot of money

 in his life. He had three sons for whom he

 earned a lot of money and gave it to them for

 their happy life. He had a lot of money due to

 which he was famous. People in the

 neighbourhood and nearby areas considered

 him to be a Dabangg type, because due to

 having a lot of money, he used to live with a bit

 of pride and arrogance.


As long as he was healthy and young,

 everything was going well, but as his health

 started deteriorating and he started growing

 old, his three sons started fighting among

 themselves. He would try to reason with them

 but no one would listen to him. In this way, his

 status started to diminish slowly.


When he was young, he had a lot of money, so

 he used to tell everyone that he would never

 face any problem because he had a lot of

 money. His life would pass very easily. He has

 three sons. But no one has seen tomorrow and

 everyone should realize that not every

 happiness comes with money. But as soon as

 money comes, everyone starts thinking

 something else. Everyone thinks that if there is

 money, then there are a lot of happiness.

 Nothing bad can ever happen to them.


When his health deteriorated completely and

 he became very old, I would often hear him

 crying. I would hear him crying every day and I

 couldn't understand why he was crying when

 he had so many things. His sons and daughters-

in-law lived around him and served him. He

 had all his hard-earned money. Doctors were

 busy treating him. But still he would cry every

 day. There was not a single day when he

 wouldn't be heard crying.


I could understand only one thing from his

 crying voice that at this time he must be

 remembering all the bad deeds he had done to

 earn money. No matter how much money a

 person earns, there comes a time when he

 realizes that he has made a mistake in his life

 and at that time even the money he has earned

 cannot calm his mind. His mind is restless. He

 keeps suffering and even his money cannot

 make him happy.


Friends, in this world every person does both

 good and evil, but the good is done by those

 who do it, but we should do evil to such an

 extent that if we think about it in the future,

 our mind does not become so restless that we

 are dying while thinking about it. One should

 not do such evil to anyone, whether it is to earn

 money or to make oneself happy. A person's

 real happiness is when his mind becomes calm

 and satisfied with his deeds. Then we get the

 real happiness of life...................Thank you 😊


दोस्तों एक इंसान अपने जीवन में बहुत सारे पैसे कमाना चाहता है।

 इसके लिए वह बहुत सारी तरीके अपना आता है। अच्छा हो या

 बुरा हर तरीके से वो पैसा कमाने कि कोशिश करता है।


 कुछ इंसान ऐसे होते हैं जिन्हें यह लगता है कि अगर उनके जीवन

 में बहुत सारे पैसे हैं तो उन्हें कभी भी कोई तकलीफ नहीं होगी।

 उनके पास जरूरत कि हर चीज होगी, हर खुशी होगी। लेकिन क्या

 सच में ऐसा होता है?


आज मैं आपको अपने पड़ोस में रहने वाले एक अंकल जी के बारे

 में बता रही हूं। उन्होंने अपने जीवन में बहुत सारा धन अर्जित

 किया। उनके पास तीन बेटे थे जिनके लिए उन्होंने ढेर सारा धन

 कमाया और उन तीनों के खुशहाल जीवन के लिए उनको दे दिया।

 उनके पास बहुत सारा धन था जिसके कारण उनका नाम था।

 मोहल्ले और आसपास के लोग उन्हें दबंग टाइप के समझते थे,

 क्योंकि बहुत सारा धन होने के कारण वह थोड़े से घमंड और

 अकड़ में रहते थे।


जब तक वह स्वस्थ थे, जवान थे तब तक सब कुछ ठीक चल रहा

 था, लेकिन जैसे-जैसे उनका स्वास्थ्य बिगड़ने लगा और उनकी उम्र

 बढ़ने लगी तो उनके तीनों बेटे आपस में लड़ने झगड़ने लगे। वह

 उन्हें समझाते लेकिन कोई उनकी सुनता नहीं था। इस तरह धीरे-

धीरे उनका रुतबा खत्म होने लगा था।


जब तक वह जवान थे उनके पास ढेर सारा पैसा था तो वह सबसे

 कहा करते थे कि उन्हें कभी कोई चीज की दिक्कत नहीं होगी

 क्योंकि उनके पास ढेर सारा पैसा है। उनकी जिंदगी बहुत आसानी

 से कट जाएगी। उनके पास तीन बेटे हैं। लेकिन कल को किसी ने

 नहीं देखा है और हर खुशी पैसे से नहीं मिलती है यह सबको

 एहसास होना चाहिए। लेकिन पैसा आते ही सब लोग कुछ और

 सोचने लगते हैं। सब लोगों को लगता है कि पैसा है तो बहुत सारी

 खुशियां है। कभी उनके साथ कुछ बुरा नहीं हो सकता है।


जब उनका स्वास्थ्य पूरी तरह से बिगड़ गया और उनकी उम्र भी

 बहुत ज्यादा हो गई तो मैं अक्सर उनके रोने की आवाज सुना करती

 थी। मैं हर दिन उनकी रोने की आवाज को सुनती थी और मुझे ये

 समझ नहीं आता था कि जब उनके पास इतना सारा चीज है तो

 फिर वह किस चीज के लिए रोते है। उनके बेटे उनके बहू उनके

 आस-पास रहते और उनकी सेवा करते थे। उनका कमाया हुआ धन

 पैसा भी उनके पास था। डॉक्टर उनके इलाज में लगे रहते थे।

 लेकिन फिर भी वह हर दिन रोते थे। ऐसा कोई दिन नहीं होता था

 जिस दिन उनकी रोने की आवाज नहीं आती।


उनके रोने की आवाज से मैं एक ही चीज समझ पाती थी कि शायद

 उन्हें इस वक्त में उनकी वह सारी बुरी करतुते याद आती होगी जो

 उन्होंने पैसा कमाने के लिए अपनाया था। इंसान चाहे जितना धन

 कमा ले, लेकिन एक समय ऐसा होता है जब उसे एहसास होता है

 कि उसने अपने जीवन में गलती की है और उस समय उसका

 कमाया हुआ धन पैसा भी उसके मन को शांत नहीं कर पाता।

 उसका मन बेचैन होता है। वह तड़पता रहता है और उसके पैसे भी

 उसे खुशी नहीं दे पाती।


दोस्तों इस दुनिया में हर इंसान अच्छाई और बुराई दोनों करता है

 लेकिन अच्छाई तो करने वाले करते हैं लेकिन बुराई हमें उतना ही

 हद तक करना चाहिए जितना कि अगर आने वाले समय में हम उसे

 सोचे तो हमारा मन इतना बेचैन ना हो कि हम उसे सोच कर जीते

 जी मर रहे हो। इतना भी बुरा किसी का नहीं करना चाहिए, चाहे

 वह धन कमाने के लिए हो, चाहे वह अपने आप को खुश करने के

 लिए हो। इंसान की असली खुशी वही होती है जब उसका मन

 उसके किए गए कर्म से शांत और संतुष्ट हो जाए। तब जाकर हमें

 जीवन के असली खुशी मिलती है।.....................धन्यवाद 😊