Friends, we girls often hear these things from our mothers in our childhood that one day you will know when you will become a mother.
In my childhood, whenever I committed any mistake or my mother was upset, she often used to say this. But at that time I could not understand why mother said these things. Perhaps she is angry so she speaks or maybe she wants to show us that she is a mother and so she speaks.
But when today I myself have come into that situation, then I understand why my mother used to say these things.
It is not for nothing that it is said that in this world the place of parents is higher than God, especially the place of mother is at the top. Because a mother becomes a mother after enduring many hardships, sacrificing many things, giving up her desires. That's why mother's status is highest.
When I became a mother, I started remembering many things about my mother. I missed my mother a lot. I started feeling that just as I am doing so much for my daughter, my mother too must be doing so much for me.
She would also be awake at night for me, she would also be hungry for me a lot of the time, she would be taking care of me while being ill herself, she would also be worried and nervous when I get sick.
As much as I worry about my daughter, my mother must be equally worried about me. Thinking about all these things makes me cry.
I feel very bad thinking that why did I not understand my mother's problems during the time I lived with her. If I had understood at that time, perhaps I would not have troubled my mother, perhaps I would have cared a lot for my mother, spent time with her very well, and tried to help her. Perhaps I never would have troubled him as much as I did. But today I don't have the time to give my mother the peace she needed in exchange for that painful moment.
Sometimes I get very upset when my daughter wakes up at night, but I don't leave her because I can't leave her. I stay awake the whole night with her and even at that time I think that my mother too must have gone through similar times. She would also be worried, still she would be awake with me the whole night and she would have to get up and work tomorrow morning. No one would understand his pain.
If I start writing about my mother, I will probably fall short of words, I can only write that it is not for nothing that mother's status is at the top.
Friends, those who have time should spend time with their mothers. You should love your mother so much that she looks at you and says that yes, the time she has sacrificed for her children, the time she has given to her children, is not in vain but They are proud...................Thank you 😊
दोस्तों हम लड़कियां अक्सर अपने बचपन में अपनी मां से यह बातें सुनते आती हैं कि एक दिन जब तुम मां बनोगी ना तब तुम्हें पता चलेगा।
बचपन में मैं जब कोई गलती करती थी या मेरी मां जब परेशान होती थी तो अक्सर वह यह बात बोला करती थी। लेकिन उस समय मैं यह नहीं समझ पाती थी की मां यह बातें क्यों बोलती है। शायद वह गुस्से में हैं इसलिए बोल देती है या फिर वह हमें जताना चाहती है कि वह मां है इसलिए वह बोलती है।
लेकिन जब आज मैं खुद उस सिचुएशन में आई हूं तब मुझे पता चलता है कि मेरी मां यह बातें क्यों बोला करती थी।
ऐसे ही नहीं कहते कि इस दुनिया में मां-बाप की जगह भगवान से भी ऊपर है, खास तौर पर मां की जगह सबसे ऊपर है। क्योंकि मां बहुत सारी तकलीफों को सहकर, बहुत चीजों का त्याग कर, अपनी इच्छाओ को छोड़कर वह मां बनती है। इसलिए मां का दर्जा सबसे ऊपर होता है।
जब मैं मां बनी तो मुझे अपनी मां की बहुत सारी बातें याद आने लगी। मेरी मां की मुझे बहुत याद आती थी। मुझे लगने लगा कि मैं जिस तरह अपनी बेटी के लिए इतना कर रही हूं मेरी मां भी तो मेरे लिए इतना करती होगी।
वह भी मेरे लिए रातों को जगती होगी, वह भी मेरे लिए बहुत समय भूखे रहती होगी, वह खुद बीमार रह कर मेरी देखभाल करती होगी, मेरे बिमार होने पर वो भी परेशान और घबरा जाती होगी।
मैं अपनी बेटी के लिए जितना फिकर महसूस करती हूं, मेरी मां भी तो मेरे लिए इतना फ़िक्र करती होगी। इन सब बातों को सोच कर मुझे रोना भी आ जाता है।
मुझे ये सोचकर बहुत बुरा लगता है कि जितने समय मैं अपनी मां के साथ रही उस समय क्यों नहीं समझी मां की तकलीफे। अगर मैं उस समय समझ गई होती तो शायद मैं अपनी मां को परेशान नहीं करती, शायद मैं अपनी मां के लिए भी बहुत फ़िक्र करती, उनके साथ बहुत अच्छे से समय बिताती, उनकी मदद करने कि कोशिश करती। शायद उनको मैंने जितना समय परेशान किया है वह मैं कभी नहीं करती। लेकिन आज मेरे पास वो समय ही नहीं है कि मैं अपनी मां को उस तकलीफ भरे पल के बदले वो सुकून दे सकूं।
मेरी बेटी कभी-कभी रातों को जब जगती है तो मैं बहुत परेशान हो जाती हूं, लेकिन मैं उसे छोड़ती नहीं, क्योंकि मैं उसे नहीं छोड़ सकती। मैं उसके साथ पूरी रात जागती हूं और उस समय भी यही सोचती हूं कि मेरी मां भी तो ऐसे समय से गुजरी होगी। वह भी परेशान होती होगी, फिर भी मेरे साथ पूरी रात जागती होगी और कल सुबह उठकर उसे काम भी करना पड़ता होगा। उसके दर्द को कोई नहीं समझता होगा।
अगर मैं मां के बारे बातें लिखने लगू तो शायद शब्द कम पड़ जाएंगे, बस इतना ही लिख सकती हूं की मां का दर्जा यूं ही नहीं सबसे ऊपर है। दोस्तो जिन लोगों के पास समय है उनकी मां के साथ समय बिताने का आप अपनी मां को इतना प्यार दे कि वह आपको देख कहे कि हां उन्होंने जो अपने बच्चों के लिए त्याग किया है जो समय अपने बच्चों को दिया है, वह बेकार नहीं है बल्कि उनको गर्व हैं।............धन्यवाद 😊