Hello friends, in all the articles that I have
shared with you till date, there are many things
like sadness, pain, troubles, emotions, which
are related to many people, but today's article
is something different because it is related to
the most different feeling of my life and a great
happiness which I am sharing with you.
Just a few days have passed since I celebrated
my daughter's birthday. While making all the
preparations and even before that, there was a
lot of tension in my mind whether everything
will go well or not. Will I miss out on anything?
Will anyone feel bad about something? Will I
be able to enjoy or not? A lot of thoughts were
coming to my mind. I was very tense.
When my daughter's birthday party was about
to start, I was very worried for some time
before that. I was not able to understand how
everything would happen, but as soon as the
party started, all my tension disappeared. I saw
that I can enjoy so much in the video that was
recorded on my daughter's birthday. After that
I came to know that I too can enjoy so much in
life. I felt so happy for the first time in my life
and enjoyed so much for the first time.
I have been so happy for the first time in my
life. When I saw the video, I realized that all the
tension on my face had disappeared. The
tension that I had before the party started was
not visible on my face. I was enjoying
completely tension free, I danced and enjoyed a
lot.
If there was anyone responsible for my
enjoyment, my happiness, and my being
tension-free, it was my husband because he
made me feel so comfortable, supported me so
much and arranged everything well so that I
could enjoy without any tension.
Until the party started, I had not thought that I
would dance or enjoy so much because I was
most hesitant about my husband because till
date I had never danced so much in front of
him or enjoyed so openly. So I was not able to
understand what I would do or what I would
not do?
But as soon as the party started, my husband
made me feel so comfortable, supported me so
much that I forgot all my fear, all my tension,
all my hesitation and started enjoying. And
now whenever I watch the video, I still feel so
good that I cannot talk about it with anyone.
After attending this party, all the tension of my
mind has gone away. My mind has got a lot of
peace. It feels like someone has given me a
medicine to end my tension. My mind has got
healing. People say that by meditating or
roaming around a place, one feels very relaxed
and the whole body gets healed. But after
attending this party, I am getting a different
feeling because I have enjoyed this party with
my husband which I could not have imagined. I
have got so much happiness.
The happy thing for me in this party was not
that I was partying or dancing. The happy thing
for me was that my husband who took care of
my happiness was with me and he supported
me so much and made me feel good. They say
that happiness is only found when your loved
ones and the person you love the most is with
you. If he is with you, then even small
happiness seems very big to you and you are
able to enjoy well..........Thank you 😊
हेलो दोस्तों आज तक मैंने जितने भी आर्टिकल्स आप लोगों के
साथ शेयर कर किए हैं, उसमें दुख, दर्द, तकलीफे, भावनाएं बहुत
कुछ चीज हैं जो बहुत लोगों से जुड़ी हुई है, लेकिन आज के
आर्टिकल की बात ही कुछ अलग है क्योंकि यह मेरे जीवन की
सबसे अलग एहसास और बहुत बड़ी खुशी से जुड़ी हुई है जो मैं
आप लोगों के साथ शेयर कर रही हूं।
अभी कुछ ही दिन बीते हैं जब मैंने अपनी बेटी का जन्मदिन मनाया
है। सारी तैयारी करने समय और उसके पहले से ही मेरे दिमाग में
बहुत सारी टेंशन चल रही थी कि सब कुछ अच्छे से होगा या नहीं
होगा। कुछ छूट तो नहीं जाएगा। किसी को कुछ बुरा तो नहीं
लगेगा। मैं इंजॉय कर पाऊंगी या नहीं। बहुत सारे ख्याल भी आ रहे
थे। मैं बहुत टेंशन में चल रही थी।
जब मेरी बेटी का जन्मदिन का पार्टी शुरू होने वाला था, उससे कुछ
समय पहले तक मैं बहुत परेशान थी। मुझे कुछ समझ भी नहीं आ
रहा था कि कैसे क्या होगा, लेकिन जैसे ही पार्टी शुरू हुई मेरी सारी
टेंशन गायब हो गई। मैं इतना एंजॉय कर सकती हूं ये मैंने उस
वीडियो में देखा जो वीडियो मेरे बेटी के जन्मदिन पर रिकॉर्ड हुआ
था। उसके बाद मुझे पता चला कि मैं भी लाइफ में इतना एंजॉय
करती हूं और कर सकती हूं। मुझे लाइफ में पहली बार इतनी खुशी
मिली और पहली बार इतना एंजॉय किया।
मैं इतनी खुश शायद जीवन में पहली बार हुई हूं। जब मैं वीडियो
देखा तो मुझे पता चला कि मेरे चेहरे से सारी टेंशन गायब हो गई
थी। जितनी टेंशन मुझे पार्टी शुरू होने के पहले तक थी वैसी कोई
भी टेंशन मेरे चेहरे पर नहीं दिख रही थी। मैं बिल्कुल टेंशन फ्री
होकर एंजॉय कर रही थी,मैंने किया डांस किया बहुत एंजॉय किया
मैंने।
मेरी एंजॉयमेंट मेरी खुशी और मेरे टेंशन फ्री होने का कारण कोई था
तो वो मेरे पति थे क्योंकि उन्होंने ही मुझे इतना कंफर्टेबल फील
करवाया और मेरा इतना साथ दिया,सब कुछ अच्छे से अरेंज किया
कि मैं टेंशन फ्री होकर एंजॉय कर पाई।
पार्टी शुरू होने से पहले तक मैंने नहीं सोचा था कि मैं डांस करूंगी,
या इतना एंजॉय करूंगी क्योंकि सबसे ज्यादा हिचकिचाहट मुझे मेरे
पति से ही हो रही थी, क्योंकि आज तक ना मैंने उनके सामने इतना
डांस किया या इतना खुलकर एंजॉय किया। इसलिए समझ नहीं
आ रहा था कि मैं क्या करूंगी या क्या नहीं करूंगी?
लेकिन जैसे ही पार्टी शुरू हुई तो मेरे हस्बैंड ने मुझे इतना कंफर्टेबल
फील कराया, मेरा इतना साथ दिया कि मैं सारा डर सारी टेंशन,
सारी हिचकिचाहट भूलकर एंजॉय करने में लग गई और अब जब
भी मैं वीडियो देखती हूं तो मुझे अब तक इतना अच्छा एहसास
होता है कि मैं किसी को बात नहीं सकती हूं।
इस पार्टी को करने के बाद मुझे दिमाग की सारी टेंशन खत्म हो गई
है। मेरे मन को बहुत शांति मिली है। ऐसा लग रहा है जैसे मुझे
किसी ने टेंशन खत्म करने की दवाई दे दी हो। मेरे दिमाग को
हीलिंग मिली है। ऐसे लोग कहते हैं कि जैसे मेडिटेशन करने से
किसी जगह घूमने से बहुत ही रिलैक्स महसूस होता है और पूरा
शरीर हील हो जाता है। लेकिन मुझे ये पार्टी करने के बाद कुछ ऐसी
फीलिंग आ रही है क्योंकि इस पार्टी में मैंने अपने हस्बैंड के साथ
एंजॉय किया है जो मैं नहीं सोच सकती थी। उतनी खुशी मुझे मिली
है।
इस पार्टी में मेरे लिए खुशी की बात यह नहीं थी कि मैं पार्टी कर रही
हूं या डांस कर रही हूं। मेरे लिए खुशी की बात यह थी कि मेरा साथ
देने वाला मेरी खुशी का ख्याल रखने वाले मेरे पति थे जिन्होंने मेरा
इतना साथ दिया और मुझे अच्छा फील करवाया। वह कहते हैं ना
की खुशी तभी मिलती है जब आपके अपने और आप जिससे
सबसे ज्यादा प्यार करते हैं वह आपके साथ हो। अगर वह आपके
साथ है ना तो छोटी-छोटी खुशी भी आपको बहुत बड़ी लगती है
और आप अच्छे से इंजॉय कर पाते हैं।........धन्यवाद 😊