expr:class='"loading" + data:blog.mobileClass'>

Wednesday, November 6, 2024

Such husbands can tolerate insult of their wives, but not insult of their family members.......ऐसे पति अपनी पत्नी का अपमान सह सकते हैं, लेकिन अपने परिवार वालों का अपमान नहीं।😔.

 Friends, everything in life keeps changing and we see and feel everything changing. One thing among all these is the husband. Almost all women see and feel him changing.

I have also seen my husband changing, what he was before and what he has become now and something or the other keeps changing in him all the time. Today I am going to write something on this topic in my article. What I have seen around me, in my relatives and in my own life as well.

When I was newly married, my husband used to get very tensed if I got upset, he would immediately come to pacify me. If I did not eat food, he would also not eat. He used to worry a lot. If I started crying over something, he would get tensed. There are many such things that if something used to trouble me, he would immediately find a solution for it and immediately turn that thing into happiness. I have many such memories.

But as the years of marriage slowly pass by, a husband starts worrying less about his wife. I have felt this myself, seen it in my relatives and also in my surroundings. A husband slowly starts losing interest in things like what is his wife stressed about, what is she worried about, what is she sad about, whether she ate food or not. 

After a few years of marriage, he starts paying maximum attention to his family. I don't know from where this thought arises in him that after the wife's arrival, his family must not be getting proper food, his family members are unhappy, his wife must be causing pain to his family. All these things come to his mind suddenly.

They are not bothered by these things, nor do they pay attention to how much taunts their wife is getting in her in-laws' house in their absence, who is saying what, how people are treating her. They are not bothered by these things. 

Yes, if their family members even tell false bad things about their wife, then believing them, they start fighting with their wife and even beat her.If a wife complains to her husband that a member of your family was speaking very wrongly about me, I heard this with my own ears, then the husband's reply at that time is that why do you listen to people, let people speak, you ignore their words. 

He does not want to say anything bad to any member of his family because of his wife, no matter how badly his wife has been treated. 

Yes, the same husband, when his wife talks to her parents on the phone, he listens to her recording and if someone says something bad even in jest, then he fights with his in-laws over that matter, speaks very badly to them, fights with his wife and behaves badly, he even tells his wife to end her relationship with her parents. There are husbands like this too.

Some husbands are such that when there is a need to serve someone in the family or some work has to be done, they make their wife think that this is your house, these are your own people, serve people, everything here is yours, you take care of it, work, live together. 

But when there is some work in the house, when some opinion is to be considered, some suggestion is needed, then at that time he does not even give his wife the right to speak. He says that you do not need to get involved in this. You have come from another house, you do not know people. You do not have to say anything about this, he does not even ask what your thinking is, what you want to say on this matter, he does not involve his wife at all in this. 

He does not give her that right at all. He only considers his wife capable of working and serving the people of his family.

A husband thinks that no matter how much he insults his wife's family, speaks bad about them, proves them bad, but a husband's family should always be like God for his wife, no matter how bad they have done to her, the wife should worship him, she should tolerate her insults and respect others. This is the thinking of some husbands.

There are many more things that I have seen and felt around me and in my life. I will share many more things in my next article....................... Thank you!🙂


दोस्तों जीवन में हर चीज बदलती रहती है और हम हर चीज को बदलते हुए देखते और महसूस करते हैं। इन सब में से जो एक चीज होते हैं वह है पति। जिसको बदलते हुए लगभग सारी औरतें देखती और महसूस करतीहैं।

मैंने भी देखा है अपने पति को बदलते हुए, पहले वह क्या थे और अब वह क्या हो गए हैं और हर समय पर कुछ ना कुछ उनमें बदलाव होता ही रहता है। आज मैं इसी टॉपिक पर अपने आर्टिकल में कुछ लिखने जा रही हूं। मैंने जों आस-पास में देखा है, अपने रिश्तेदारों में देखा और खुद की लाइफ में भी देखा है।

जब मेरी नई-नई शादी हुई थी, तब मेरे पति मेरे थोड़े से रूठ जाने पर वह बहुत ज्यादा टेंशन लेते थे, मुझे तुरंत मनाने आते थे। अगर मैं खाना ना खाऊं तो वह भी नहीं खाते थे। उन्हें बहुत ज्यादा फिक्र होती थी। मैं किसी बात पर रोने लगती थी तो उसमें उनको टेंशन होने लगती थी। ऐसी बहुत सारी बातें हैं जो मुझे अगर कोई चीज तकलीफ देती थी तो उसका वह तुरंत समाधान निकलते थे और तुरंत ही उस चीज को हैप्पीनेस में बदल लेते थे। ऐसी बहुत सारी यादें हैं।

लेकिन जैसे ही शादी के धीरे-धीरे कुछ साल बीतने लगते हैं तो एक पति अपनी पत्नी का फिक्र बहुत कम करने लगता है। इस चीज को मैंने खुद भी महसूस किया हैं, अपनी रिलेटिव्स में भी देखा है और अपने आसपास में भी देखा है। एक पती को धीरे-धीरे इन चीजों से मतलब खत्म होने लगता हैं कि उनकी पत्नी को क्या टेंशन है, क्या फिकर है, किस बात से दुखी है, उसने खाना खाया या नहीं खाया। शादी के कुछ साल बितने के बाद वह सबसे ज्यादा ध्यान अपने परिवार की ओर देने लगते हैं। पता नहीं उनमें यह सोच कहां से पैदा हो जाती है की पत्नी के आने के बाद उनके परिवार को ठीक से खाना नहीं मिल रहा होगा, उनके परिवार के लोग दुखी हैं, उनकी पत्नी उनके परिवार को दुख दे रही होगी। यह सब चीज उनके दिमाग में अचानक से आ जाती है।

उन्हें इन बातों से कोई मतलब नहीं होता ना ही वह इन बातों पर ध्यान देते हैं कि उनके ना होने पर उनकी पत्नी को उनके ससुराल में कितने ताने मिल रहे हैं, कौन क्या बोल रहा है, लोग उसके साथ कैसा व्यवहार कर रहे है। इन बातों से उनका कोई मतलब नहीं होता है। हां, अगर उनके परिवार के लोग उनकी पत्नी के बारे में झूठी बुराई भी कर दे तो उस पर विश्वास करके वह अपनी पत्नी के साथ लड़ाई झगड़ा यहां तक की मारपीट भी करने लगते हैं।

अगर एक पत्नी अपने पति से यह शिकायत करती है कि आपके परिवार में से कोई सदस्य मेरे बारे में बहुत गलत बोल रहा था, यह मैंने अपनी कानों से सुना है तो उस वक्त पति का जवाब होता है कि तुम लोगों की बातें क्यों सुनती हो, लोगों को बोलने दो, तुम उनकी बातों को अनसुना कर दो। वो अपने परिवार के किसी भी सदस्य को अपनी पत्नी के कारण कुछ भी बुरा नही बोलना चाहते, चाहे उनकी पत्नी के साथ कितना भी बुरा व्यवहार क्यों ना किया गया हो।

 हां वही पति जब पत्नी अपने मायके वालों से अगर फोन पे भी बाते करती है तब वो उसकी रिकॉर्डिंग सुनते है और अगर किसी ने कुछ मजाक में भी कुछ बुरा बोल दिया तो उस बात को लेकर वह अपने ससुराल वालों से झगड़ा करते हैं, उनको बहुत बुरा बोलते हैं, अपनी पत्नी के साथ भी लड़ाई और गलत व्यवहार करते है, यहां तक कि वह अपनी पत्नी को अपने मायके के लोगो से रिश्ता खत्म करने तक को बोल देते है। ऐसे भी पति होते हैं।

कुछ पति तो ऐसे भी होते हैं जब उसके परिवार में किसी की सेवा करने की जरूरत आ जाए या कुछ काम पड़ जाए तो वह अपनी पत्नी को समझते हैं कि यह तुम्हारा घर है, ये तुम्हारे अपने लोग हैं, लोगों की सेवा करो, यहां सब चीज तुम्हारा है, तुम उसकी देखभाल करो, कम करो, मिलजुलकर रहो। 

लेकिन जब उसे घर में कोई काम होगा, उसके लिए जब कोई राय विचार किया जाएगा, कुछ सुझाव की जरूरत होगी तो उस समय वह अपनी पत्नी को बोलने तक का हक नहीं देता। कहता है तुम्हें इसमें पड़ने की जरूरत नहीं है। तुम दूसरे घर से आई हो, तुम लोगों को नहीं जानती हो। तुम्हें इस बारे में कुछ नहीं बोलना है, वह पूछता भी नहीं है कि तुम्हारी सोच क्या है, तुम इस बात पर क्या कहना चाहती हो, वह इसमें बिल्कुल भी अपने पत्नी को इंवॉल्व नहीं करता है। वह उसे वह हक ही नहीं देता है। वह सिर्फ अपनी पत्नी काम करने लायक और अपने परिवार के लोगों की सेवा करने लायक ही समझते हैं।

एक पति की सोच यही होती है कि एक पत्नी के परिवार वालों को चाहे वह जितना भी जलील कर ले, जितना बुरा बोल दे जितना भी बुरा साबित कर दे, लेकिन एक पति का परिवार वाला पत्नी के लिए हमेशा देवता ही होना चाहिए,चाहे उसके साथ उनलोगो ने कितना भी बुरा क्यो न किया हो, पत्नी उसकी पूजा करें, वह अपना अपमान सहकार बाकियों का सम्मान करें। बस यही सोच होती है कुछ पतियों की।

और भी बहुत सारी बातें हैं जो मैंने आस-पास और अपने लाइफ में देखा और महसूस किया है। और भी ढेर सारी बातें मैं अगले आर्टिकल में शेयर करूंगी।................. धन्यवाद!